Ujjain News: रिश्वत वाले वीडियो के बाद महिला पटवारी का अब ऑडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला?
Ujjain News: उज्जैन जिले के बड़नगर में पदस्थ महिला पटवारी का वीडियो के बाद अब ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में पटवारी धमकी देते हुए सुनाई दे रही हैं. उन्होंने षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
Ujjain News: उज्जैन जिले के बड़नगर में पदस्थ महिला पटवारी का वीडियो के बाद अब ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में पटवारी कथित रूप से धमकी देते हुए सुनाई दे रही हैं. हालांकि इस मामले में उन्होंने सफाई देते हुए फंसाने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. इससे तीन दिन पहले पूजा परिहार का रुपए मांगते हुए वीडियो वायरल हो चुका है. वीडियो में महिला पटवारी फतेहपुर के किसान मनीष अग्निहोत्री से 2000 रुपए की रिश्वत मांगते नजर आई थीं.
वीडियो के बाद महिला पटवारी का अब ऑडियो
मनीष पिता स्वर्गीय राधेश्याम अग्निहोत्री की जमीन पर नाम चढ़वाने गए थे. वीडियो वायरल होने के बाद पूजा परिहार ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फतेहपुर की जमीन को कुछ रसूखदार लोगों के हिसाब से नामांतरण कार्य नहीं रोका और उसकी वजह से कुछ लोग पीछे पड़ गए. उन्होंने सफाई में ये भी कहा कि पहले कांग्रेस विधायक के पुत्र को भी नियमों का पाठ पढ़ा चुकी हैं. इसी वजह से उन्हें षडयंत्रपूर्वक फंसाकर वीडियो वायरल कराया गया है.
सफाई में रिश्वत लेने के आरोपों से किया किनारा
उन्होंने रिश्वत लेने के आरोपों से पल्ला झाड़ा. दूसरी तरफ पूजा परिहार का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है. ऑडियो में शिकायतकर्ता को धमकाते हुए मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाने की बात कह रही हैं. पटवारी खुद को शातिर लड़की भी कहते हुए सुनी जा रही हैं. मामला सामने आने के बाद बड़नगर तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार ने जांच की बात कही थी. अब उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी अनुविभागीय अधिकारी बड़नगर को जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Delhi Cyber cell: साइबर क्रिमिनल जेल से ही चला रहे थे अपना गैंग, दिल्ली पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार