Ujjain News: उज्जैन में ऑटो वालों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर आरटीओ का घेराव किया गया लेकिन आरटीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्रवाई आगे भी नहीं रुकेगी. उसने न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई का हवाला दिया. न्यायालय के निर्देश पर उज्जैन में ही नहीं बल्कि पूरे संभाग में ऑटो वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. नीमच, मंदसौर, देवास, उज्जैन में लगभग 1000 ऑटो वालों पर कार्रवाई हुई है. अभी तक हजारों की संख्या में ऑटो बिना परमिट और अन्य दस्तावेज के सड़कों पर दौड़ रहे थे. अवैध ऑटो पर अंकुश लगाने के लिए आरटीओ ने यातायात पुलिस के साथ अभियान चलाया.


RTO का ऑटो चालकों को कार्रवाई में छूट देने से इंकार


उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि उज्जैन में ही 500 से ज्यादा ऑटो जब्त किए गए हैं. मालवीय के मुताबिक 5280 ऑटो परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड है, जबकि लगभग 3000 ऑटो के ही परमिट और अन्य दस्तावेज जारी हुए हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की नूरी खान के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने मुलाकात की थी. इस दौरान ऑटो चालकों ने 45 दिनों तक कार्रवाई में छूट देने की मांग की लेकिन आरटीओ ने स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया. आरटीओ मालवीय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर की जा रही कार्रवाई को रोकने का अधिकार नहीं है.


अवैधानिक कार्य पर किसी प्रकार की नहीं मिलेगी मदद


ऑटो चालक राधेश्याम ने रसीद नहीं काटे जाने का आरोप लगाया. आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि ऑटो चालक नियमानुसार ऑनलाइन रसीद कटवा सकते हैं. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ऑटो चालकों के परमिट बनाए जाने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में ऑटो मालिकों आवेदन कर रहे हैं. अभी तक जिले भर में रजिस्टर्ड ऑटो के परमिट देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आरटीओ ने कहा कि नियमानुसार सहयोग किया जा रहा है, मगर अवैधानिक कार्य पर किसी प्रकार की मदद नहीं होगी.


आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि पूर्व में परिवहन विभाग रसीद बनाकर ऑटो छोड़ देता था मगर न्यायालय के निर्देश पर अब न्यायालय से ही ऑटो छोड़े जा रहे हैं. ऑटो के दस्तावेज नहीं होने पर 15000 रुपए तक का जुर्माना हो रहा है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन संभाग से ऑटो के खिलाफ चलाए गए अभियान में 50 लाख रुपए तक राजस्व की वसूली होने की उम्मीद है.


Anti-Conversion Bill: कर्नाटक कैबिनेट ने धर्मांतरण रोधी विधेयक को दी मंजूरी, जानें क्या हैं प्रावधान?


ED Questioned Aishwarya Rai: 5 घंटे से ज्यादा चलती रही ऐश्वर्या राय बच्चन से ईडी की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला