Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर दीपावली की तरह जगमगाएगा उज्जैन, जानिए क्या है तैयारी?
Mahashivratri 2022: बैठक में सिंधी समाज के अलावा दूसरे वर्ग के लोगों से भी महाशिवरात्रि पर्व भव्यता के साथ मनाने की अपील की गई. महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की बारात निकलती है.
Mahashivratri 2022: भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व को दीपावली की तरह मनाया जाएगा. इसके लिए सामाजिक संगठन लगातार आगे आ रहे हैं. सिंधी समाज ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर दीप प्रज्वलित करने और आतिशबाजी करने का भी फैसला लिया है. गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना पर साढ़े सात सौ करोड़ खर्च करने का फैसला लिया है. विस्तारीकरण के प्रथम फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब दूसरे फेज का काम शुरू होना है. महाकाल मंदिर विस्तारीकरण पर 450 करोड़ रुपए की राशि खर्च हो चुकी है.
सिंधी समाज महाशिवरात्रि को दीपावली की तरह मनाएगा
मंदिर का पूर्व में परिसर 2 हेक्टेयर के लगभग था, लेकिन अब बढ़ाकर 20 हेक्टेयर कर दिया गया है. इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में व्यापक इंतजाम करने और शहर को दुल्हन की तरह सजाने की बात कही थी. इस संदर्भ में अब समाज सेवी संगठन भी आगे आ रहे हैं. उज्जैन में सिंधी समाज ने बैठक कर महाशिवरात्रि पर्व को दीपावली की तरह मनाने का फैसला लिया है. बैठक में सिंधी समाज के अलावा दूसरे वर्ग के लोगों से भी महाशिवरात्रि पर्व भव्यता के साथ मनाने की अपील की गई. बैठक में शामिल दौलत खेमचंदानी, मोहन वासवानी, महेश परयानी, रमेश राजपाल, प्रताप रोहेरा, लोकेश आडवाणी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर विश्व भर में आकर्षण का केंद्र है. यहां महाशिवरात्रि का पर्व भी 9 दिनों तक मनाया जाता है. महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की बारात निकलती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सिंधी समाज ने पर्व को दीपावली की तरह मनाने का फैसला लिया है.
त्योहार को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन भी मुस्तैद
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. पर्व को खास रूप देने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं. महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर की विशेष साज-सज्जा की जाएगी. इसके अलावा धार्मिक परंपराओं को पूर्व की तरह निभाया जाएगा. महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल को दूल्हा बनाया जाता है. महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को देखते हुए मंदिर समिति की तरफ से बैठक भी आयोजित की जा रही है.