Bird Flu: उज्जैन संभाग के आगर मालवा (Agar Malwa) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने से खलबली मच गई है. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने आपातकालीन बैठक बुलाई और मीट की दुकान को आगामी आदेश तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिया है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले आगर मालवा में 40 कौओं की मौत की खबर सामने आई थी. इसके बाद दो मृत कौओं का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. भोपाल से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इस रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाई और रोकथाम पर चर्चा की गई.
बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मीट की दुकानें बंद
आगर कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देश पर मटन मार्केट को आगामी आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में नगर पालिका की तरफ से नोटिस भी भेज दिया गया है. कौओं की मौत के बाद नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी बसंत दुगलज ने औपचारिक जानकारी दी थी. इसके बाद जांच शुरू हुई थी. बसंत दुगलज ने इस बात की भी पुष्टि की है कि प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर आगामी आदेश तक मीट की दुकान बंद करवा दी गई है. इस खबर से पोल्ट्री फॉर्म संचालकों में भी खलबली मच गई है. पोल्ट्री फॉर्म संचालकों का व्यापार पहले ही मंदा चल रहा है. आगर मालवा में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिले से सटे रतलाम, शाजापुर, उज्जैन में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. संकेत है कि इस संबंध में भोपाल से भी सतर्कता बरतने के आदेश जारी हो सकते हैं.
Winter Session: वायरस के नए वेरिएंट Omicron से दहशत के बीच कल लोकसभा में होगी कोरोना पर चर्चा