Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. रामघाट से दत्त अखाड़ा घाट पर छोटे पुल की ओर 12 मीटर का चौड़ा ब्रिज बनने वाला है, जिसे लेकर प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाएगा. इसी के समानांतर वर्तमान में मौजूद पुल पर भीड़ के दबाव होने की वजह से पूर्व में कई बार हादसे टल चुके हैं.


उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारी के मद्देनजर आवश्यक ब्रिज बनाने के प्रस्ताव सरकार के पास भेजे जा रहे हैं. उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण करते हुए रामघाट और अखाड़ा घाट को जोड़ने वाले पुल के समानांतर एक और ब्रिज बनाने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कर्कराज पार्किंग से भूखी माता मन्दिर रोड तक ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार कर सिंहस्थ की कार्य योजना में शामिल किया जाएगा. 


निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने सम्पूर्ण सिंहस्थ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संकरे रोडों का चौड़ीकरण, सिंगल रोडों को टूलेन और टूलेन को फोरलेन करने की कार्य योजना भी बनाने को निर्देशित किया.


इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण 
संभागायुक्त संजय गुप्ता ने सर्वप्रथम गऊघाट, उजड़खेड़ा, मुल्लापुरा, मोहनपुरा, धरमबड़ला, रामघाट, दत्त अखाड़ा, रेती घाट, भूखी माता, सदावल, कार्तिक मेला प्रांगण से मोजमखेड़ी, कालभैरव मन्दिर, गढ़कालिका, मंगलनाथ मन्दिर क्षेत्र आदि का भ्रमण कर सड़कों के चौड़ीकरण आदि कार्यों के प्रस्ताव बनाने के आदेश दिये.


इन धार्मिक स्थलों के मार्गों का भी चौड़ीकरण 
संभागायुक्त ने भैरवगढ़-आगर रोड से मंगलनाथ जाने वाले रोड का चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये. इसी के साथ दत्त अखाड़ा के पीछे कार्तिक मेला क्षेत्र से भूखी माता जाने वाले रोड का चौड़ीकरण, जिन सड़कों पर अधिक मोड़ हैं, उन्हें सीधा करने की कार्य योजना बनाने को निर्देशित किया. संभागायुक्त ने कालभैरव मन्दिर की दर्शन व्यवस्था का भी जायजा लिया.


ये भी पढ़ें


राधा रानी विवाद के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा का ये वीडियो वायरल, अब क्या बोल गए?