Ujjain News: उज्जैन में कांग्रेस का प्रदर्शन, नीट की परीक्षा दोबारा करने को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ
Ujjain Protest: धार्मिक नगरी उज्जैन में कांग्रेस ने नीट की परीक्षा में घोटाले आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. सद्बुद्धि यज्ञ में कांग्रेस के विधायक और नेता शामिल हुए.
Neet Reexamination 2024: धार्मिक नगरी उज्जैन में कांग्रेस ने सद्बुद्धि यज्ञ कर देश में नीट की परीक्षा को दोबारा करने की मांग की है. इसके अलावा नीट परीक्षा घोटाले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठाई.
सद्बुद्धि यज्ञ में कांग्रेस के विधायक और नेता शामिल हुए.कांग्रेस विधायक महेश परमार ने बताया कि देश के लाखों विद्यार्थियों द्वारा नीट की परीक्षा दी गई थी लेकिन जब नीट की परीक्षा में घोटाले की खबर विद्यार्थियों तक पहुंची तो उनकी आंखों से आंसू निकल गए.
वर्तमान समय में निर्धन और मध्यम वर्ग की परिवार के बच्चों को संघर्ष करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में घोटाले सामने आ रहे हैं. इसीको दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस ने सद्बुद्धि यज्ञ किया.
उज्जैन के टावर चौक पर कांग्रेस के नेताओं ने देश की बीजेपी की सरकार को आड़े हाथों लिया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि सद्बुद्धि यज्ञ के संबंध के माध्यम से नीट की परीक्षा दोबारा लिए जाने की मांग उठाई गई है. भाटी ने बताया कि आगे भी कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.
उज्जैन के हजारों विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
कांग्रेस नेता अरुण वर्मा के मुताबिक उज्जैन के हजारों विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी. सभी विद्यार्थियों को मेहनत से अच्छा परीक्षा परिणाम सामने आने की उम्मीद थी लेकिन जिस प्रकार से देश में परीक्षा घोटाला सामने आ रहा है. उससे विद्यार्थियों का मनोबल टूट गया है. विद्यार्थियों के लिए कांग्रेस ने आंदोलन छेड़ दिया है अब यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक विद्यार्थियों को न्याय न मिल जाए.
ये भी पढ़े : In Pics: योग दिवस पर एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ हजारों लोगों ने किया योग, देखे तस्वीरें