Ujjain News: शादी के छह साल बाद बच्चे की चाहत में दंपत्ति बने किडनैपर, 200 कैमरों की मदद से सुलझा मामला
Ujjain News: उज्जैन के कार्तिक मेला क्षेत्र से 3 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सुलझ गया है. बच्चे की चाह में दंपत्ति ने बालिका का अपहरण कर लिया था. महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Ujjain News: उज्जैन के कार्तिक मेला क्षेत्र से 3 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सुलझ गया है. बच्चे की चाह में एक दंपत्ति ने बालिका का अपहरण कर लिया था. महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 20 दिन पहले थाना महाकाल में राजेश मालवीय और पत्नी अनीता मालवीय ने कार्तिक मेला क्षेत्र से बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
उन्होंने बताया था कि जब मजदूरी करने गए थे उस समय उनकी दो बेटियों को अज्ञात बदमाश उठाकर ले गया. इसके बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो राजेश मालवीय की बड़ी बेटी देवास गेट बस स्टैंड पर मिल गई. पुलिस ने परिवार वालों के साथ मिलकर बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी छोटी बहन को बाइक पर बैठाकर एक अज्ञात व्यक्ति ले गया है. आरोपी ने चॉकलेट का बहाना बनाकर दोनों बच्चियों को झांसे में लिया था. इसके बाद पुलिस ने देवास गेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किए.
बच्चे की चाहत ने दंपत्ति को बनाया चोर
इस दौरान शहर के 200 कैमरों की पड़ताल की गई. इसी बीच पता चला कि आरोपी बच्ची को देवास ले गया है. साइबर सेल की मदद से पुलिस ने देवास में छापा मारकर आरोपी को पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दंपत्ति से बच्ची भी बरामद हो गई है. आरोपी दंपत्ति ने स्वीकार किया कि उनकी शादी को 6 साल हो गए, मगर उनके घर में बच्चे की किलकारी नहीं गूंज रही थी. उन्होंने सोचा कि किसी मजदूर के बच्चे को अपना लिया जाए. इसीलिए उन्होंने कार्तिक मेला क्षेत्र में 2 दिनों तक रेकी करने के बाद बच्ची को उठा लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.