Mr Miss & Mrs Panache Runway 2022: मॉडलिंग प्रतियोगिता (Modeling Competition) में उज्जैन के युवक ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. उज्जैन के मॉडल को फोटोजेनिक फेस ऑफ द ईयर (Photogenic Face Of the Year) के खिताब से नवाजा गया है. रंगारंग कार्यक्रम में दिलीप परियानी को पुरस्कार अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) ने दिया.
मिस्टर, मिस एंड मिसेज पनाश रनवे 2022 (Mr Miss & Mrs Panache Runway 2022) का आयोजन मुंबई में किया गया था. प्रतियोगिता में मॉडल सहित अन्य प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. धार्मिक नगरी उज्जैन के दिलीप परियानी ने भी मॉडलिंग प्रतियोगिता में जलवा बिखेरा. परियानी ने फोटोजेनिक फेस ऑफ द ईयर के खिताब पर कब्जा जमाया.
उज्जैन के मॉडल को मिला फोटोजेनिक फेस ऑफ द ईयर का खिताब
सम्मान पाने के बाद अब विनर कैंडिडेट से उनका एक पोस्टर मुंबई एयरपोर्ट पर लगाएगा. प्रतियोगिता के लिए आधा दर्जन पुरस्कार की घोषणा की गई थी. फोटोजेनिक फेस ऑफ द ईयर का प्रथम पुरस्कार उज्जैन को मिला. खिताब जीतने वाले दिलीप परियानी ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि प्रथम पुरस्कार मिलेगा. इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी.
दिलीप परियानी प्रतिदिन व्यायाम करते हैं. इसके अलावा खानपान का भी विशेष ध्यान रखते हैं. प्रतियोगिता में पुरस्कार देनेवाले अभिनेता राहुल रॉय ने मॉडलों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने पुरस्कार से वंचित रह जानेवाले प्रतिभागियों को अगले वर्ष के लिए तैयारी करने की सलाह दी. मॉडलिंग प्रतियोगिता फैशन डिजाइनर विकास कपूर वीके की तरफ से आयोजित की गई थी. विजेताओं में अभिजीत म्हात्रे, प्रियंका छेड़ा, सोनल हजारे, अस्मिता नाडे, स्वाति लंकेश, सोनम अंचरवार, स्नेहलता गेदम आदि शामिल हैं. इनमें से अधिकांश प्रतिभागी महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा देश के दूसरे शहरों से भी प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था.
Rakesh Tikait On Budget 2022: आम बजट पर आया राकेश टिकैत का बयान, जानें क्या कुछ बोले?
Budget 2022: अखिलेश यादव बोले- जेब काटने के लिए आया बीजेपी का एक और बजट