Ujjain News: उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में नशे के ठिकानों को जमींदोज करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. इस दौरान नगर निगम की टीम अतिक्रमण भी हटा रही है. इलाके से सुलभ कॉम्पलेक्स हटाने के लिए कमिश्नर से अनुमति मांगी गई है. उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले गोलीकांड की घटना हुई थी. महाकाल थाना पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि शादाब और इम्तियाज नामक नशे के सौदागरों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया. जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि लोहे का पुल क्षेत्र में दरगाह के पीछे नशे का कारोबार चल रहा है.


पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम के साथ मिलकर पुलिस ने मुहिम चलाई. आज नगर निगम की टीम ने दरगाह के समीप स्थित वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटा दिया. सिटी एसपी पल्लवी शुक्ला के मुताबिक जहां पर अतिक्रमण हटाया गया, वहां पर स्मैक, ब्राउन शुगर आदि बिकने की शिकायतें मिल रही थीं. नशे के कारोबार से जुड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते गोली चलाने की घटना भी इसी इलाके में हुई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उज्जैन में नशे के सौदागरों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा.


सुलभ कॉम्पलेक्स हटाने के लिए कमिश्नर से अनुमति 


नगर निगम उपायुक्त नीता जैन ने बताया कि इलाके में सुलभ कॉम्पलेक्स  से भी अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिली हैं. यहां पर शौचालय की आवश्यकता भी नहीं है क्योंकि शासकीय संपत्ति है. इसलिए हटाने के लिए कमिश्नर से अनुमति मांगी गई है. स्वीकृति मिलने पर सुलभ कांप्लेक्स को भी तोड़ दिया जाएगा. फिलहाल सुलभ कांप्लेक्स को सील कर दिया गया है.


ABP C-Voter Survey: यूपी के पूर्वांचल और अवध में कितनी मज़बूत है BJP, जानें SP-BSP और कांग्रेस का हाल


Farmers Protest: किसानों का संसद कूच का कार्यक्रम टला, राकेश टिकैत बोले- MSP पर हमसे सीधे बात करे सरकार