MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्मार्ट सिटी (Smart City) स्थित स्विमिंग पूल (Swimming Pool) के पास धारकों (Pass Holders) को लेकर जिला कलेक्टर (District Collector) ने अनूठा आदेश दिया है. दरअसल, 11 मई को स्विमिंग पूल में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद पूल को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था. फिलहाल स्विमिंग चालू नहीं है. ऐसे में उन लोगों को रुपये बर्बाद होने की चिंता सता रही थी जिन्होंने स्विमिंग पूल इस्तेमाल करने का शुल्क देकर पास लिए थे. इन लोगों में खिलाड़ी और आम लोग शामिल हैं. 


मामले पर जिला कलेक्टर आशीष सिंह (District Collector Ashish Singh) ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पूल पास के लिए खर्च की गई राशि बर्बाद नहीं होने दी जाएगी. इस बाबत जिला कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया. जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को निर्देश दिया कि धारकों के पास की तारीख आगे बढ़ाई जाए ताकि इसे बनवाने में खर्च की गई राशि बर्बाद न हो. जिला कलेक्टर के आदेश का पालन कराने के लिए नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें- Singrauli News: बारात लेकर गया दूल्हा हुआ गायब, दो दिन बाद ससुराल के पास कुंए में मिला शव


1,180 रुपये में बनता है स्विमिंग पूल का पास


जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने यह भी कहा कि बेहतर इंतजामों के साथ स्विमिंग पूल फिर से चालू किया जाएगा. जिन लोगों ने पास की राशि जमा की है, उन्हें चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि उज्जैन स्मार्ट सिटी में 11 करोड़ रुपये की लागत से स्विमिंग पूल और स्पोस्पोर्ट एरिना बनाया गया है. एक महीने का पास बनवाने के लिए 1,180 रुपये खर्च करने होते हैं. स्विमिंग पूल का पास बनवाने वाले लोगों की संख्या 2,000 के आसपास बताई जाती है.


यह भी पढ़ें- Indore Leopard Attack: मां के साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, हमले में दर्दनाक मौत