Ujjain News: पैगाम-ए-इंसानियत सोसाइटी द्वारा आयोजित पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया है. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने खुद संज्ञान लेकर प्रतियोगिता रुकवाई.
ऑनलाइन कंपटीशन में हिस्सा लेने की अपील
उज्जैन में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें पैगाम-ए-इंसानियत सोसायटी द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर निबंध प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. सबसे बड़ी बात यह है कि केवल हिन्दुओं द्वारा इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की गई थी. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को ही प्रतियोगिता बंद करा दी गई है.
प्रतियोगिता में शामिल होने वालों से शुल्क लिया जा रहा था
उज्जैन के कुछ स्थानीय लोग इस प्रतियोगिता में शामिल थे. बताया जाता है कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शुल्क भी लिया जा रहा था, जबकि सही जवाब देने वालों को नगद राशि के रूप में पुरस्कार देने की बात कही गई थी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद ऑनलाइन प्रतियोगिता पर रोक लगाई गई है.
क्या कहा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बेगा में इसानियत सोसाइटी द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता का मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने खुद अचरज जताया. इस प्रतियोगिता में केवल गैर मुस्लिमों को ही प्रवेश दिया जा रहा था. यह बात अपने आप में चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता क्यों और किसलिए आयोजित की जा रही थी, इसका कोई ठीक जवाब तक नहीं मिल पाया है. इसी के चलते उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को प्रतियोगिता रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: जल्द खाली हो सकती हैं एमपी विधानसभा की तीन सीटें, कानूनी दांवपेच में विधायकों की सदस्यता दांव पर