Ujjain News: उज्जैन के लोगों के लिए जरूरी खबर, 2 महीने का एक साथ मिलेगा राशन, जानें तरीका
जनवरी 2022 में माह जनवरी 2022 और फरवरी 2022 का नियमित राशन और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मुफ्त राशन एकमुश्त वितरण किया जा रहा है.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत उज्जैन जिले में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों (Fair Price Shops) से पात्र पर्चीधारी उपभोक्ताओं को 2 महीने का राशन एक साथ मिलेगा. जनवरी 2022 में माह जनवरी 2022 और फरवरी 2022 का नियमित राशन और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) का मुफ्त राशन एकमुश्त वितरण किया जा रहा है. अन्त्योदय हितग्राहियों को नियमित खाद्यान्न प्रति परिवार 35 किलो के हिसाब से दो माह का 70 किलो और पीएमजीकेवाय योजना का परिवार अनुसार गेहूं, चावल दो माह के एकमुश्त राशन (Ration) वितरण किया जायेगा.
उपभोक्तागण पात्रता की राशन सामग्री उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर सकते हैं. राशन प्राप्ति के दौरान उपभोक्ता पीओएस मशीन की रसीद जरुर लें और उसमें उल्लेखित मात्रा का दी गई खाद्यान्न मात्रा से जरुर मिलान कर लें. कलेक्टर आशीष सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सभी आपूर्ति अधिकारियों को दो माह के एकमुश्त राशन वितरण कराने, दुकानों पर नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाने, 7 तारीख को नोडल अधिकारी की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन करने, दुकानों का नियमित निरीक्षण और अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को खाद्य, सहकारिता, राजस्व, नापतौल एवं पुलिस विभाग का संयुक्त जांच दल गठित कर विशेश निगरानी एवं निरीक्षण का आदेश दिया गया है. दो माह के राशन का उठाव की वितरण की प्रभावी निगरानी करने को कहा गया है. कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक, नापतौल निरीक्षक, जिला आपूर्ति नियंत्रक, उपायुक्त सहकारिता, सहायक नियंत्रक नापतौल, महाप्रबंधक सीसीबी, जिला प्रबंधक वेयरहाउस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार 2-2 उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करेंगे.
हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
दो माह का एकमुश्त राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर उपभोक्ता सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 0734-510967 पर शिकायत दर्ज करा सकते है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आनेवाले शिकायतों की गंभीरता से जांच होगी और शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
किसे कितना मिलेगा राशन
उदाहरण के लिये किसी परिवार में दो सदस्य हैं तो प्रति सदस्य 5 किलो के मान से (4 किलो गेहूं, 1 किलो चावल) माह जनवरी का नियमित आवंटन का 10 किलो, फरवरी का 10 किलो और मुफ्त पीएमजीकेवाय योजना का जनवरी माह का 10 किलो, फरवरी माह का 10 किलो खाद्यान्न कुल 40 किलो खाद्यान्न, 2 किलो नमक प्रति परिवार दिया जायेगा.
punjab Assembly Election: Aam Aadmi Party का दामन छोड़कर क्यों जा रहे हैं विधायक? भगवंत मान ने बताया
Covid In India: कोरोना की मार से कराह रहे राज्य, 28 दिसंबर के बाद यूं चढ़ा ओमिक्रोन-कोविड मामलों का ग्राफ