Ujjain News: कलेक्टर का अल्टीमेटम नजरअंदाज करना एक व्यापारी को भारी पड़ गया. खाद की कालाबाजारी कर रहे व्यापारी के खिलाफ पहले तो कलेक्टर ने पुलिस में मुकदमा करवाया फिर उसके गोदाम पर बुलडोजर चलवा दिया. मामला उज्जैन जिले के बड़नगर का है. कलेक्टर आशीष सिंह को राधेश्याम नामक किसान से शिकायत मिली थी कि बड़नगर में गजानंद मार्केटिंग नामक दुकान के संचालक रवि कल्याणी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर कलेक्टर आशीष सिंह ने कृषि विस्तार अधिकारी एमसी कांग को जांच के लिए भेजा.
खाद की कालाबाजारी करनेवाले के गोदाम पर चला बुल्डोजर
कृषि विस्तार अधिकारी कांग की जांच में शिकायत सही पाई गई. इसके बाद रवि कल्याणी के गोदाम पर छापा मार कार्रवाई की गई. छापे के दौरान गोदाम से खाद की 844 बोरियां बरामद हुई. खाद के बारे में व्यापारी से पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद बड़नगर थाने में कृषि विस्तार अधिकारी ने गजानन मार्केटिंग के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया. कलेक्टर राशि सिंह के निर्देश पर गजानन मार्केटिंग के अवैध गोदाम पर बुलडोजर चला दिया गया.
खाद बीज की कालाबाजारी पर कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी
एक तरफ तो जहां रबी की फसल की खाद के लिए किसानों को खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रही है, वहीं कालाबाजारी करने वाले मोटा मुनाफा कमाकर कालाबजारी कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक व्यापारी यूरिया पर 200 रुपए और डीएपी पर 500 रुपए बढ़ाकर किसानों से वसूल कर रहा था. इसके अलावा गोदाम में खाद की बोरियों का अवैध भंडारण किए हुए था. कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर कालाबाजारी करने वालों को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर किसानों के साथ खाद बीज के मामले में कालाबाजारी की गई तो खैर नहीं है. इससे पहले भी उज्जैन कलेक्टर राजेश सिंह कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी दे चुके हैं.