Ujjain News: उज्जैन जिले में अमानक स्तर का उर्वरक बेचने वाली कंपनी, यूरिया की कालाबाजारी करने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं. अभी व्यापारियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. कार्रवाई किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर हुई. किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक निर्धारित दर पर उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कृषि विभाग निरंतर कार्रवाई कर रहा है.
यूरिया के कालाबाजारियों में कार्रवाई से मचा हड़कंप
इसी क्रम में अमानक स्तर का उर्वरक बेचने वाली कंपनी मेसर्स बालाजी फास्फेट प्रा.लि. उषागंज जावरा कंपाउंड, इंदौर के खिलाफ पुलिस थाना घट्टिया में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. साथ ही अवनि एग्रो महिदपुर के संबंध में व्हाट्सएप पर प्राप्त वीडियो अनुसार यूरिया निर्धारित दर 266.50 रु प्रति बोरी की जगह 410 रुपये प्रति बोरी बेचने पर विक्रेता के खिलाफ पुलिस थाना महिदपुर में मामला दर्ज करा दिया गया है.
इससे पूर्व भी अवैध भण्डारण और कालाबाजारी करने पर मेसर्स गजानंद मार्केटिंग बड़नगर के खिलाफ भी पुलिस थाना बड़नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके अलावा व्यापारी के गोदाम को भी जिला प्रशासन ने तोड़ दिया था. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी भी जिले में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. किसान कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. वायरल वीडियो को ही प्रमाण मानते हुए जिला प्रशासन और कृषि विभाग कार्रवाई कर रहा है. मंत्री कमल पटेल के निर्देश और कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में सख्त कार्रवाईयों से कालाबाजारियों में हड़कंप मच गया है.
देश में आज आए Omicron के 22 मामले, 111 हुई संक्रमितों की संख्या, केंद्र ने लोगों को चेताया