Ujjain News: भगवान महाकाल के दरबार में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को शिवलिंग स्पर्श के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है. उसके तहत श्रद्धालु शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, शक्कर सहित फूल और प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे. भक्तों को अभी सुबह 6 से शाम साढ़े 4 बजे तक शिवलिंग स्पर्श की अनुमति है. पिछले दिनों महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह की तरफ से गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति के बाद श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई थी. लेकिन देखने में आया कि श्रद्धालु जल, दूध, दही फूल और प्रसाद चढ़ाने में ज्यादा वक्त लग रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने एक और नया निर्णय लिया है.  


शिवलिंग पर फूल, प्रसाद चढ़ाना प्रतिबंधित


उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शिवलिंग स्पर्श की इजाजत दे दी गई है, मगर शिवलिंग पर जल, फूल और प्रसाद फिलहाल नहीं चढ़ाया जा सकेगा. श्रद्धालुओं को नई गाइडलाइन का अभी इंतजार करना पड़ेगा. कलेक्टर के मुताबिक वर्तमान में सुबह 6 बजे से शाम 4:30 बजे तक श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया जा रहा है. नया नियम लागू होने के बाद अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन और स्पर्श कर पा रहे हैं. पंडित संजय गुरु के मुताबिक सनातन धर्म में शिवलिंग स्पर्श का विशेष महत्व है. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के निर्णय से ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर भगवान महाकाल के दर्शन कर पा रहे हैं.


फैसले पर भक्तों ने की विचार करने की मांग


दूसरी तरफ कुछ पंडे पुजारियों का ये भी कहना है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने की अनुमति दी जाना चाहिए. श्रद्धालु सुशील सिंह के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में वर्षों से जल चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है. वर्तमान समय में भी शिवलिंग पर जल चढ़ाने की अनुमति दी जाना चाहिए. श्रद्धालु संतोष सिंह के मुताबिक इतिहास में पहली बार शिवलिंग पर जल, फूल और प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगाई गई है. उन्होंने फैसले को गलत बताया. उनका सुझाव है कि जल और दूध की एक मात्रा तय कर देना चाहिए और ये सब कुछ महाकाल मंदिर समिति की तरफ से उपलब्ध हो. श्रद्धालु घनश्याम चौधरी लंबे समय से महाकाल के दर्शन करने आ रहे हैं लेकिन नए नियम की जानकारी होने के बाद मंदिर समिति से एक बार फिर फैसले पर विचार करने की मांग की.


Omicron: गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और संक्रमित, 3 पहुंची बीमारों की तादाद


Terrorist Attack In Bandipora: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद