Ujjain Blast: उज्जैन में मावा बनाते समय हादसा, बॉयलर में बिस्फोट होने से चार लोग घायल
Khachrod Explosion: रतलाम से सटे खाचरोद के एक घर में मावा बनाने का काम चल रहा था. इस दौरान एक बड़ा हादसा हुआ और मावा बनाते वक्त बॉयलर फट गया. जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
![Ujjain Blast: उज्जैन में मावा बनाते समय हादसा, बॉयलर में बिस्फोट होने से चार लोग घायल Ujjain News four people injured in Khachrod boiler exploded while making mawa MP News ANN Ujjain Blast: उज्जैन में मावा बनाते समय हादसा, बॉयलर में बिस्फोट होने से चार लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/ad83a12904a55c696d149c2f61152e9b1708432763814664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain Blast News: उज्जैन जिले के खाचरोद में मावा बनाते समय बॉयलर फट गया, इस विस्फोट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तो वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अहमदाबाद भेजा गया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. खाचरोद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि खाचरोद में कई जगह घरों में मावा बनाने का काम होता है. इसी प्रकार का कार्य खाचरोद के रहने वाले श्याम दास बैरागी के यहां भी चल रहा था.
श्याम बैरागी के घर भी इसी प्रकार का काम चल रहा था. वह गांव के लोगों से दूध एकत्रित कर अपने घर में मावा बनाने का काम करते हैं. यह कार्य 6 सालों से लगातार कर रहे थे. मंगलवार (20 फरवरी) को मावा बनाने वाले उपकरण का बॉयलर फट गया, जिससे बॉयलर के पानी ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में श्याम दास बैरागी के अलावा आशीष, बंटू सहित चार लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी को इलाज के लिए रतलाम भेजा गया, जहां से एक के हालात नाजुक होने पर उसे अहमदाबाद भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
पूरे मध्य प्रदेश में मशहूर है रतलाम का मावा
रतलाम का मावा पूरे मध्य प्रदेश में मशहूर है. इसी वजह से रतलाम और उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग घरों में ही मावा बनाने का काम करते हैं. खाचरोद का इलाका भी रतलाम जिले से जुड़ा हुआ है. यहां भी बड़ी संख्या में घरों में मावा बनाने का कार्य किया जाता है. लोगों की तरफ से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाते हैं. मगर थोड़ी सी लापरवाही से हादसे की संभावना भी बनी रहती है. खाचरोद थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने मौके का महीना भी किया मावा बनाने के लिए भट्टी को जलाया जाता है. इसके अलावा बॉयलर के माध्यम से पानी भी गर्म होता है. यह पूरी प्रक्रिया मावा बनाने में संपन्न होती है. मावा बनाने के दौरान ही यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह जीते, पूर्व सीएम कमलनाथ ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)