Ganja Smuggler Busted In MP: उज्जैन में फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बदमाशों ने मिनी ट्रक में हाइड्रोलिक लगवा लिया. बदमाशों द्वारा ट्रक की बॉडी को हाइड्रोलिक के माध्यम से ऊपर उठाकर नीचे चोर पेटी के माध्यम से मादक पदार्थों का परिवहन किया जाता था. इस मामले में आगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे करीब पौने दो करोड़ रुपये का 290 किलो गांजा बरामद किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मिनी ट्रक को मॉडिफाई करवा कर मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर आगर पुलिस ने कड़ी चेकिंग शुरू की. इसी दौरान बड़ोद चौराहे के पास से मादक पदार्थ लेकर एक मिनी ट्रक के गुजरने की सूचना मिली थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजस्थान पासिंग मिनी ट्रक क्रमांक RJ14GE7747 को रोका तो वह खाली था.
केबिन में छिपाई गई कई आई थैलियां नजर
इसके बाद पुलिस ने मिनी ट्रक के आसपास घूम कर देखा तो ट्रक के नीचे एक अजीब स्विच लगा हुआ था. इस स्विच को जैसे ही दबाया गया वैसे ही हाइड्रोलिक के माध्यम से मिनी ट्रक की बॉडी ऊपर उठ गई, जिसके बाद नीचे बने केबिन में छिपाई गई कई थैलियां नजर आई. इन थैलियों को निकालकर पुलिस ने देखा तो उनमें गांजा (Marijuana) रखा हुआ था. पुलिस ने 290 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 74 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
तस्कर बोले- फिल्म पुष्पा से मिला था आईडिया
आगर पुलिस ने 290 किलो गांजा और ट्रक जब्त कर दो आरोपियों गोवर्धन पिता नरवर सिंह निवासी झार्डा, उज्जैन और ईश्वरलाल पिता भरतलाल निवासी तनोडिया, आगर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बरामद किए गए ट्रक की कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपियों में पुलिस को बताया कि उन्होंने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी का नया आईडिया निकला था.
ये भी पढ़ें: Balaghat News: एमपी के बालाघाट में खदान धंसने से दो मजदूर की मौत