उज्जैन में वैक्सीनेशन अधिकारी बनकर बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी भी महिला है, उसे उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूटे हुए सोने के गहने भी बरामद हो गए हैं.


उज्जैन में वैक्सीनेशन का महाअभियान चल रहा है. इस महाअभियान की आड़ में घर में घुसकर लूटपाट करने का एक मामला सामने आया है. यह घटना उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र की है. तराना में रहने वाली उमा त्रिवेदी नाम की महिला के साथ टीकाकरण अधिकारी बनकर लूट का मामला जब सामने आया तो पुलिस के होश उड़ गए.


ऐसे दिया लूट को अंजाम


फरियादी उमा त्रिवेदी ने पुलिस को बताया कि एक महिला कई दिनों से उसके घर के चक्कर लगा रही थी. महिला ने खुद को वैक्सीनेशन अधिकारी बताया. इसके बाद बुजुर्ग महिला उमा त्रिवेदी से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे. इसी बहाने आरोपी महिला ने पूरे मकान की रेकी कर ली. 


दरअसल, उमा त्रिवेदी घर पर अक्सर अकेली रहती थीं. इसका फायदा उठाकर 13 दिसंबर को आरोपी महिला ने उमा त्रिवेदी के घर में घुसकर चाकू की नोंक पर सोने की चूड़ी और कान की बालियां लूट लिए. इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया. 


पुलिस ने किया लोगों को सतर्क


आरोपी महिला उमा त्रिवेदी का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गई. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी महिला जौहरा बी, पति अनवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला से मोबाइल के साथ- साथ सोने के गहने भी बरामद हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने भी आम लोगों को सचेत कर दिया है. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्ति को घर में प्रवेश देने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें. खासतौर पर बुजुर्ग इस सलाह पर जरूर अमल करें. 


इसे भी पढ़ें :


Happy New Year 2022: मध्य प्रदेश के इन शहरों में आप मना सकते हैं न्यू ईयर का शानदार जश्न, देखें लिस्ट


Sehore News : मध्य प्रदेश में फ्लॉप हो रहा जननी एक्सप्रेस, डिलीवरी के लिए हजारों रुपये देने को मजबूर प्रसूताओं के परिजन