Ujjain News: उज्जैन के फाजलपुरा में कुख्यात का टूटा मकान, अतिक्रमण कर दोबारा किया था निर्माण
Ujjain News: उज्जैन के कुख्यात बदमाश का गुरुवार को पुलिस ने मकान तोड़ दिया. अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर बदमाश के परिवार वालों ने विरोध भी दर्ज कराया.
Ujjain News: उज्जैन के कुख्यात बदमाश का गुरुवार को पुलिस ने मकान तोड़ दिया. इससे पहले भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, मगर बदमाश ने फिर निर्माण कर लिया था. एक बार फिर नगर निगम की मदद से पुलिस ने अवैध मकान पर बुल्डोजर चलवा दिया. अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर बदमाश के परिवार वालों ने विरोध भी दर्ज कराया. कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि फाजलपुरा में रहने वाले कुख्यात बदमाश छेनू उर्फ यूनुस के खिलाफ 50 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं.
अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई का परिजनों ने किया विरोध
आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार की तस्करी, महिला अपराध समेत अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. बदमाश के मकान का अतिक्रमण पहले हटाया गया था लेकिन लगातार शिकायत मिल रही थी कि आरोपी ने फिर अवैध अतिक्रमण कर लिया है. आज नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ मुहिम टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने यूनुस के परिजनों से सामान हटाने को कहा, इस दौरान परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया.
कुख्यात बदमाश पुलिस के अल्टीमेटम पर भी नहीं आया बाज
यूनुस के परिवार वालों का कहना था कि उनके घर में शादी है और कार्ड भी बंट चुका है. ऐसी स्थिति में मकान को नहीं तोड़ा जाना चाहिए. दूसरी तरफ नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी यूनुस पर कई बार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है. पुलिस ने पहले अपराध छोड़ने का अल्टीमेटम था मगर इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
Kalicharan को 2 दिनों की पुलिस रिमांड, महात्मा गांधी के खिलाफ की है अमर्यादित टिप्पणी
COVID Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आए 1313 नए केस