Ujjain Murder: '...वरना मुझे मार देते,' उज्जैन में महिला की ताबड़तोड़ फायरिंग में पति की मौत, जेठ घायल
Ujjain News: उज्जैन जिले के इंगोरिया में एक महिला ने पति से परेशान होकर बंदूक उठा ली. महिला ने शराबी पति और जेठ को गोली मार दी. इस हमले में पति की मौत हो गई, जबकि जेठ गंभीर रूप से घायल है.
![Ujjain Murder: '...वरना मुझे मार देते,' उज्जैन में महिला की ताबड़तोड़ फायरिंग में पति की मौत, जेठ घायल Ujjain News In Ingoria of Ujjain district husband died in firin brother in law is seriously MP news ann Ujjain Murder: '...वरना मुझे मार देते,' उज्जैन में महिला की ताबड़तोड़ फायरिंग में पति की मौत, जेठ घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/b15e360b16d2b25029b79d3fa5ac76d81704115296285340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: उज्जैन जिले के इंगोरिया में एक महिला ने नए साल पर पति के खिलाफ बंदूक उठा ली. उसने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि जेठ गंभीर रूप से घायल है. महिला को इंगोरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने इस घटना को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. बताया जाता है कि नए साल के जश्न में डूबे मृतक ने शराब पी थी जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था.
बड़नगर एसडीओ महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि इंगोरिया में रहने वाले राधेश्याम कुमारिया का परिवार खेती पर निर्भर है. आज सुबह राधेश्याम कुमारिया के घर पर उनकी पत्नी सविता ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में राधेश्याम की मौत हो गई, जबकि उसके बड़े भाई धीरज को गोली लगी. गंभीर रूप से घायल धीरज को इलाज के लिए जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया है. इस मामले में महिला सविता के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर लिया गया है. यह पूरी वारदात अवैध हथियार से अंजाम दी गई है. पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
चरित्र शंका और शराब बनी हत्या का कारण
पुलिस ने बताया कि सविता ने बातचीत के दौरान जानकारी दी है कि राधेश्याम शराब पीने का आदि था और शराब की लत की वजह से जमीन भी बेचना चाहता था. वह सविता पर चरित्र को लेकर भी आरोप लगाता था. इसी के चलते उनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक सविता के तीन बच्चे हैं और उनका विवाह भी राधेश्याम की हरकत की वजह से नहीं हो रहा था, इसलिए उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
सविता बोली- मेरी हत्या कर देते वो
हत्या के आरोपी सविता ने यह भी बताया कि राधेश्याम और उनके भाई धीरज उसकी हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. पूर्व में भी उसे इस बात का आभास हुआ था. सविता ने बताया कि यदि वह इतना बड़ा कदम नहीं उठाती तो नशे की हालत में राधेश्याम और उसका भाई धीरज उसकी हत्या कर सकता था.
धीरज रखता था अवैध हथियार उसी से हुई वारदात
इंगोरिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी धीरज अवैध हथियार रखने का आदि था. उसे एक महीने पहले अवैध रूप से देशी कट्टा रखने के आरोप में बड़नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी सविता ने भी अवैध हथियार से ही वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक यह हथियार धीरज का हो सकता है. इसके अलावा राधेश्याम का भी निकल सकता है. पूरे मामले की जांच हो बयानों के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)