सीएम मोहन यादव के पिता के निधन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, कल होगा अंतिम संस्कार
Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को शिप्रा नदी के तट पर भूखीमाता मंदिर के पास होगा.
![सीएम मोहन यादव के पिता के निधन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, कल होगा अंतिम संस्कार Ujjain News Jyotiraditya Scindia expressed grief over demise of MP CM Mohan Yadav father ANN सीएम मोहन यादव के पिता के निधन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, कल होगा अंतिम संस्कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/c90b53ba39a37a1205c75e40d50a694e1725384549201651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News Today: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद का आज मंगलवार (3 सितंबर) को 100 साल की उम्र में निधन हो गया. बीते दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शासकीय कामों से समय निकाल कर अपने पिता से उज्जैन आकर मुलाकात की थी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता के मौत की खबर सुनते ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा गया. सीएम के पिता के निधन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट संदेश में लिखा, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के पिता पूनम चंद यादव के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी के पिता श्री पूनम चंद यादव जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 3, 2024
एक दिन पूर्व ही मुझे उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और मुख्यमंत्री…
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे लिखा, "एक दिन पूर्व ही मुझे उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और मुख्यमंत्री और उनके परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.ॐ शांति."
सिंधिया ने कल अस्पताल में की थी मुलाकात
बता दें, केंद्रीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार (2 सितंबर) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का कुशल क्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से हर रोज मेडिकल बुलेटिन की जानकारी ले रहे थे.
शिप्रा के तट पर होगा उनका अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव ने गीता कॉलोनी निवास पर अंतिम ली. उनकी अंतिम यात्रा कल यानी बुधवार (4 सितंबर) को सुबह 11.30 बजे उज्जैन स्थित उनके निवास गीता कॉलोनी से निकलेगी.
कल बुधवार (4 सितंबर) ही को उनका अंतिम संस्कार शिप्रा नदी के तट पर भूखीमता मंदिर के पास होगा. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM मोहन के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया समेत ये VVIP
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)