Mahakal Sawari 2021: उज्जैन में निकली भगवान महाकाल की शाही सवारी, भक्तों को चंद्रमौलेश्वर रूप में दिए दर्शन
Mahakal Sawari 2021: उज्जैन में आज भगवान महाकाल की अगहन मास की पहली सवारी शाही सवारी ठाठ बाट के साथ निकली. सवारी में भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था.
![Mahakal Sawari 2021: उज्जैन में निकली भगवान महाकाल की शाही सवारी, भक्तों को चंद्रमौलेश्वर रूप में दिए दर्शन Ujjain News mahakal first ride of aghan month gave darshan in the form of chandramouleshwar ANN Mahakal Sawari 2021: उज्जैन में निकली भगवान महाकाल की शाही सवारी, भक्तों को चंद्रमौलेश्वर रूप में दिए दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/076737d51b16975ec6118f2c3d62ef57_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakal Sawari 2021: उज्जैन में आज भगवान महाकाल की अगहन मास की पहली सवारी शाही सवारी ठाठ बाट के साथ निकली. सवारी में भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था. भगवान महाकाल ने चंद्रमौलेश्वर के रूप में प्रजा को दर्शन दिए. सावन और भादो के साथ-साथ कार्तिक और अगहन मास में भी राजाधिराज भगवान महाकाल की सवारी निकलती है. अगहन माह की पहली सोमवार को राजाधिराज भगवान महाकाल पालकी में सवार होकर प्रजा का हालचाल जानने नगर भ्रमण पर निकले.
भगवान महाकाल की अगहन मास की पहली शाही सवारी
इस बार खास बात ये रही कि भगवान महाकाल की सवारी में भक्तों को ही प्रवेश दिया गया. इससे पहले कोविड-19 के चलते सवारी में राम भक्तों का दाखिला मना था लेकिन इस बार मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से कोविड-19 प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद आम भक्तों को शामिल होने की अनुमति मिल गई. इसका उत्साह भक्तों में साफ तौर पर देखने को मिला. भगवान महाकाल ने अगहन मास की पहली सोमवार को सवारी के दौरान चंद्रमौलेश्वर रूप में प्रजा को दर्शन दिए. ऐसी मान्यता है कि दर्शन के लिए मंदिर नहीं पहुंच पानेवाले भक्तों को राजाधिराज खुद दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं.
सवारी के दौरान सुविधा और सुरक्षा का खास इंतजाम
भगवान महाकाल की सवारी पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संतोष टैगोर ने बताया कि आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की गई थी. इसके अलावा सवारी में जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सावन और भादो मास में सवारी के इंतजाम की तरह आज भी सवारी में भक्तों की सुविधा का ध्यान रखा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक सवारी में सुरक्षा के इंतजाम भी काफी चौकस किए गए थे.
Punjab Election 2022: सीएम केजरीवाल का एलान, पंजाब में हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)