Ujjain: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किए महाकाल के दर्शन, शाहरुख खान की वैष्णो देवी यात्रा पर कही ये बात
Devendra Fadnavis on Shahrukh Khan: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर किसी की आस्था किसी भी धार्मिक स्थल पर है, तो उसे वहां जाना चाहिए. यह बात उन्होंने शाहरुख खान की वैष्णो देवी यात्रा पर कही.
Devendra Fadnavis in Ujjain: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री (Maharashta Deputy CM) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल (Mahakal Mandir Ujjain) का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) द्वारा वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के मंदिर में शीश नवाने को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर किसी की आस्था किसी धार्मिक स्थल पर है, तो उसे वहां जाना चाहिए.
'भगवान महाकाल से ऊर्जा लेने आते रहते हैं'
बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित ने उनका जलाभिषेक करवाया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल की आरती भी की. पूजा अर्चना के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि भगवान महाकाल ऊर्जा के अधिपति हैं. वह हमेशा राजाधिराज भगवान महाकाल से थोड़ी ऊर्जा लेने के लिए आते हैं.
शाहरुख खान के वैष्णो देवी मंदिर आने का कइयों ने किया था विरोध
माता वैष्णो देवी के दरबार में फिल्म प्रमोशन के लिए अभिनेता शाहरुख खान की हाजिरी को लेकर उप मुख्यमत्री से पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है. अगर किसी की आस्था है, तो उसे वहां जाना चाहिए. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया कि बीजेपी के कुछ नेता उनके दर्शन को लेकर विरोध कर रहे हैं, तो उन्होंने इसपर अनभिज्ञता जताई. महाराष्ट्र डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
'सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना की'
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले भी महाकाल के दरबार में लगातार दर्शन के लिए आते रहे हैं. उन्होंने इस बात का जिक्र मीडिया से भी किया. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल से ऊर्जा की प्राप्ति के लिए वह अक्सर आते रहते हैं. महाकाल के दरबार में सब की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की है.
यह भी पढ़ें: '...तो रिलीज पर लगेगी रोक', Shahrukh Khan की फिल्म 'पठान' पर एमपी के गृहमंत्री का बयान