Ujjain News: उज्जैन में आज से शुरू हुए टीकाकरण को लेकर छात्रों में उत्साह, मेडिकल स्टाफ की दिखी कमी
Ujjain News: उज्जैन में छात्रों ने वैक्सीन लगवाने को लेकर छात्रों के बीच काफी उत्साह देखा गया. एक वैक्सीन सेंटर पर मेडिकल स्टाफ की कमी पड़ गई. छात्रों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम जंग जीतेंगे.
Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन में छात्रों ने वैक्सीन लगवाने में इतना उत्साह दिखाया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर मेडिकल स्टाफ की कमी पड़ गई. छात्रों ने एकजुट होकर कहा कि कोरोना के खिलाफ हम जंग जीतेंगे. आज से उज्जैन में भी 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया है. उज्जैन के तमाम स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. लोकमान्य तिलक स्कूल में भी बने वैक्सीनेशन सेंटर पर छात्रों की लंबी कतार देखने को मिली. छात्रों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराया.
छात्रों ने कहा वैक्सीन की उम्मीद आज पूरी हो गई
जय खत्री नामक छात्र ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन मदद करेगी. उनको लंबे समय से कोरोना वैक्सीन का इंतजार था. छात्रा वंशिका ने बताया कि उसके परिवार में सभी को वैक्सीन लग गया है. उसे भी वैक्सीन लगवाने की उम्मीद थी और यह उम्मीद आज पूरी हो गई है. छात्र दीपक के मुताबिक वैक्सीन लगवाने का एक अच्छा अनुभव हुआ है. छात्रों ने अपील की है कि 15 से 18 वर्षीय छात्र वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना अमूल्य योगदान दें.
उज्जैन कलेक्टर ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने उन वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा किया जहां छात्रों को वैक्सीन लग रही थी. उन्होंने छात्रों से वैक्सीन लगवाने का अनुभव भी जाना. वैक्सीनेशन सेंटर में मेडिकल स्टाफ की कमी पर कल से मेडिकल स्टाफ भी बढ़ाने के निर्देश जारी किए. कलेक्टर आशीष सिंह ने छात्रों में वैक्सीन को लेकर उत्साह पर जिला प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण सफलता माना.है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया था.छात्रों और अभिभावकों का वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता दिखाना तारीफे काबिल है.
Sameer Wankhede को नहीं मिला एक्सटेंशन, NCB के साथ सेवाएं खत्म, अब इस विभाग में मिली जिम्मेदारी
दिल्ली में आज आए कोरोना के 4 हजार से अधिक केस, संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी हुई