MP Politics: यूपी से सबक लेकर अब मध्य प्रदेश में संगठन के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास योजना, जानें डिटेल
Ujjain News: मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (MP BJP President VD Sharma) आज उज्जैन पहुंचे. उन्होंने बूथ विस्तारक योजना (Booth Expansion Yojana) के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
Ujjain News: उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार से सबक लेकर मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (MP BJP) संगठन में बड़ी कसावट करने जा रही है. इसके लिए नए-नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं. संगठन के माध्यम से सरकार की चलाई जा रही योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश भी अभियान में शामिल कर ली गई है.
साल 2023 में मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav) होना है लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय, ग्राम, जनपद और जिला पंचायत के चुनाव भी प्रस्तावित हैं. ऐसी स्थिति में बीजेपी कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
बीजेपी ने बनाई बूथ विस्तारक योजना
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (MP BJP President VD Sharma) आज उज्जैन पहुंचे. उन्होंने बूथ विस्तारक योजना (Booth Expansion Yojana) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया से चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि बीजेपी स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष पर संगठन को मजबूत करने का हाईटेक अभियान चला रही है. अभियान का मकसद पन्ना प्रमुख (Panna Pramukh), कार्यकर्ताओं को बड़े नेताओं से सीधे जोड़ना है. इसके लिए 30 जनवरी तक अभियान जारी है. अभियान के माध्यम से बूथ महामंत्री और प्रभारी का एक हाईटेक परिचय पत्र भी बनाया जा रहा है. हाईटेक परिचय पत्र के जरिए बूथ महामंत्री और प्रभारी प्रादेशिक, राष्ट्रीय नेताओं से सीधे जुड़ जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता से सीधी बातचीत की थी.
पन्ना प्रमुख को जोड़ने की है कवायद
हाईटेक परिचय पत्र बनने के बाद पूरा डाटा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाएगा. इससे कोई भी बड़ा नेता किसी भी पन्ना प्रमुख या कार्यकर्ता से सीधी बातचीत कर सकेगा. बीजेपी की तैयारियों को फिलहाल चुनाव से नहीं जोड़ा जा रहा है मगर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान प्रचार में आ रही दिक्कतों को समाप्त करने के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी में कसावट की जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि विस्तारक योजना में "मेरा बूथ सबसे मजबूत" स्लोगन के माध्यम से कार्य जारी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं को इलाके में सरकार की चलाई जा रही योजनाओं पर बातचीत करने को निर्देशित किया गया है. मिसाल के तौर पर अगर किसी का आयुष्मान कार्ड नहीं है तो कार्ड बनाने में मदद करें. इसके अलावा किसी को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो उस दशा में भी मदद की जानी चाहिए.