MP Congress State Secretary Arrested: मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress State Secretary) के प्रदेश सचिव दिनेश जैन बॉस को उज्जैन पुलिस ने 30 करोड़ से अधिक की खनिज चोरी (Mineral Theft) मामले में गिरफ्तार किया है. प्रदेश कांग्रेस सचिव 5 महीने से फरार बताए जा रहे थे. उज्जैन संभाग (Ujjain Division) की खनिज चोरी का सबसे बड़ा मामला है. महिदपुर रोड थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादौन ने बताया कि 5 महीने पहले कांग्रेस नेता दिनेश जैन बॉस (Dinesh Jain Boss) के खिलाफ खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने 30 करोड़ 29 लाख की खनिज चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी. इस मामले में पुलिस ने सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल करते हुए धारा 379, 414 के तहत मामला दर्ज किया था.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक दिनेश जैन बॉस एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फरार थे. फरार कांग्रेस नेता की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. पुलिस ने आज सूचना के आधार पर दिनेश जैन बॉस को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दिनेश जैन बॉस को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई भी की गई थी लेकिन पता नहीं चल पा रहा था.
30 करोड़ से अधिक की खनिज चोरी मामला
खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने बताया कि साल 2014 में महिदपुर (Mahidpur) तहसील के बपैया गांव में अवैध उत्खनन का मामला सामने आया था. अवैध उत्खनन की जांच की गई तो पता चला कि 30 करोड़ 29 लाख रुपए की रॉयल्टी चोरी का मामला है. इसके बाद मामला कई अदालतों में चलता रहा. आखिरकार आरोप सही साबित हुए और फिर दस्तावेजों के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया गया. आरोपी से रिकवरी की भी कोशिश की गई लेकिन उन्होंने राशि जमा नहीं करवाई.
निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं दिनेश जैन बॉस
जानकारी मिली है कि बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान की ओर से दिनेश जैन बॉस की खनिज चोरी की शिकायत की गई थी. आरोपी दिनेश जैन बॉस साल 2018 में बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि दिनेश जैन को हार का सामना करना पड़ा था.
NDA में मिल पाया सिर्फ 19 लड़कियों को दाखिला, सीटें बढ़ाने को लेकर कोर्ट ने मांगा केंद्र से जवाब