Ujjain News: मास्टर प्लान में फेरबदल के बाद बुलडोजर शुरू, सिंहस्थ मेला क्षेत्र के मकानों को किया जमींदोज
MP NEWS: उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मास्टर प्लान में फेरबदल के बाद अब नगर निगम भी सक्रिय हो गई है.
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मास्टर प्लान में संशोधन किए जाने के निर्देश देने के बाद सिंहस्थ मेला क्षेत्र में बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. सिंहस्थ मेला क्षेत्र के तीन मकानों को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार चलती रहती है. नगर निगम की टीम ने मुरलीपुरा इलाके में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में कुछ मकान निर्माण की रिपोर्ट तैयार की थी. नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.
निगम अधिकारियों के मुताबिक जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत मुरलीपुरा के समीप 3 अवैध अतिक्रमण सिंहस्थ मेला क्षेत्र में काबिज हो गए थे. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए धारा 307 के तहत नगर निगम की ओर से तीन नोटिस जारी किए गए. इन नोटिस का संतोषप्रद जवाब भी नहीं मिला. इसके अलावा अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण भी नहीं हटाया. इसी के चलते शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने तीन मकानों पर बुलडोजर चला दिया. इसके पहले मकानों को खाली कराने की कार्रवाई की गई. अतिक्रमणकारियों ने कार्यवाही का विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से मामला शांत हो गया.
मुख्यमंत्री के फरमान के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में उज्जैन के मास्टर प्लान में फेरबदल करते हुए 1 महीने पहले कृषि भूमि से आवासीय की गई 148 हेक्टेयर जमीन को पुनः सिंहस्थ मेला क्षेत्र में सम्मिलित करने के निर्देश दिए. इस संबंध में 15 दिन का आपत्ति को लेकर समय भी दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा है कि सिंहस्थ मेले में किसी प्रकार का विघ्न पैदा ना हो, इसके लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. इसी के चलते मास्टर प्लान में भी फेरबदल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के इसी आदेश के बाद अब सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी चल रही है.
2028 में लगेगा सिंहस्थ का मेला
सिंहस्थ का मेला उज्जैन में 12 साल में एक बार लगता है सिंहस्थ 2016 के बाद अब सिंहस्थ 2028 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. उज्जैन के पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह सिंहस्थ मेला क्षेत्र में साल 2016 के बाद किए गए 331 अतिक्रमण को चिन्हित किया था. इन अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई होना थी लेकिन चुनावी साल होने की वजह से ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई. अब नगर निगम की ओर से कुछ अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है.
साधु-संत लगातार उठाते हैं मांग
परमहंस अवधेश पुरी महाराज के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मास्टर प्लान में फेरबदल का सिंहस्थ की भूमि को संरक्षित करने का उचित कार्य किया है. इसके अलावा सिंहस्थ की भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम भी तेजी से चलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi: अब इस फिल्म को लेकर हुआ विवाद! हिंदू महासभा ने जताई आपत्ति, बैन करने की मांग की