Ujjain News: पेयजल समस्या से जूझ रहे उंडासा के एक बुजुर्ग ने जिला प्रशासन और अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए फिल्म शोले की तर्ज पर जान की बाजी लगा दी. बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़ गया और पीएचई विभाग की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद ही नीचे उतरा. उज्जैन के पास ग्राम उंडासा में पेयजल समस्या से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. गांव में पेयजल समस्या दूर करने के लिए टंकी का निर्माण किया गया है, मगर अभी तक टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इससे नाराज गांव के ही रहने वाले रमेश चंद शर्मा ने अनूठा रास्ता अपनाया.


पानी की समस्या पर ध्यान दिलाने की तरकीब


आज सुबह पानी की टंकी पर चढ़ कर जिला प्रशासन और पीएचई विभाग को मुद्दे से अवगत कराने की कोशिश की. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन समेत पीएचई विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 1 महीने के भीतर गांव की समस्या दूर हो जाएगी. ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल सप्लाई किया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस की मौजूदगी में रमेश चंद शर्मा को नीचे उतारा गया. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों से कई बार पेयजल समस्या की शिकायत भी की जा चुकी है मगर सुनवाई नहीं हो रही थी. चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग को नीचे उतारा गया है. अगर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी.


कलेक्टर ने कहा- मैं स्वयं जाऊंगा उंडासा


ग्रामीण राधेश्याम ने बताया कि पेयजल की समस्या के कारण बीमारी भी फैल रही है. गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं होने से कई लोग बीमार हो चुके हैं. वर्तमान में विशाल टंकी गांव के लिए सफेद हाथी बन गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आश्वासन पर अमल नहीं किया गया तो आगे भी आंदोलन होगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या के बारे में जानकारी मिली है. इस संबंध में उन्होंने खुद गांव जाकर वस्तुस्थिति का पता लगाने की बात कही. उन्होंने बताया कि अगर लापरवाही के चलते पीने का पानी सप्लाई नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थिति में खुद मॉनिटरिंग कर समस्या को हल करवाएंगे.


Elections 2022: वीडियो वैन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश, एक स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर रोक


Punjab के सियासी रण में उतरे Sonu Sood, बहन Malvika Sood के प्रचार के दौरान कही बड़ी बात, बोले ये हमारे खून में है