Ujjain News: उज्जैन में व्यापारियों का गुस्सा, 'विकास के नाम पर विध्वंस नहीं' वाले पोस्टर लगाए
Ujjain News: उज्जैन में व्यापारी और निवासी महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के विरोधी हो गए हैं. 'विकास के नाम पर विध्वंस' के पोस्टर और नारे लग रहे हैं.
Ujjain News: उज्जैन में व्यापारी और निवासी महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के विरोधी हो गए हैं. 'विकास के नाम पर विध्वंस' के पोस्टर और नारे लग रहे हैं. गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर के आसपास विस्तारीकरण का काम चल रहा है. विस्तारीकरण कार्य के दौरान एक दर्जन मकानों को हटाने का काम पूरा हो चुका है. अब द्वितीय चरण में 152 मकानों को हटाने की कार्रवाई होना शेष है. इसके लिए नोटिस भी बांटे जा रहे हैं. इस विस्तारीकरण योजना में कई होटल और दुकानें भी आ रही हैं. यही वजह है कि व्यापारी विरोध में उतर गए हैं. उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना पर लोगों ने उठाए सवाल
स्थानीय निवासी श्याम सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत कई दशकों से रह रहे लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा व्यापारी अगर अपनी जमीन नहीं देना चाह रहा है तो उसे नोटिस देकर क्यों धमकी दी जा रही है? होटल संचालक दिलीप श्रीवास्तव के मुताबिक 152 मकान और प्रतिष्ठान से लगभग 3000 परिवार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. एक तरफ सरकार रोजगार बढ़ाने पर फोकस कर रही है. वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों के जमे जमाए प्रतिष्ठान को उजाड़ा जा रहा है.
योजना के विरोध में सड़क पर भी देखने को मिल सकता है आंदोलन
योजना के विरोध में सड़क पर भी आंदोलन की रणनीति बना ली गई है. इसी मार्ग में रहने वाले लख्मीचंद के मुताबिक मुआवजा कोई समस्या का समाधान नहीं है. सरकार और प्रशासन को वैकल्पिक सुझाव पर विचार करना चाहिए. मंदिर का विस्तारीकरण पहले ही हो चुका है. अब आने वाली योजना पर रोक लगाकर लोगों को राहत पहुंचाना चाहिए. विस्तारीकरण योजना से क्षेत्र के लोग बेहद आक्रोशित है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन का कहना है कि धार्मिक आयोजन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए मंदिर के सामने की तरफ भी जगह की आवश्यकता है इसी वजह से दोगुना मुआवजा देकर जमीन ली जाने की योजना है.