Ujjain News: उज्जैन-शाजापुर जिले की सीमा पर ग्राम कतवारिया में दुर्घटना में 12 गाय की जान चली गई. इसके बाद चार गंभीर रूप से घायल गाय तड़पती रही मगर पशु चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचे. इस मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह पशु चिकित्सक को सस्पेंड कर दिया है. उज्जैन जिले के तराना तहसील के ग्राम कतवारिया में एक मिलर वाहन ने 16 गायों को रौंदा. इस दुर्घटना में 12 गाय की मौके पर मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गई.


पशु चिकित्सक को किया गया सस्पेंड
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मिलर वाहन में जमकर तोड़फोड़ की. दुर्घटना के बाद तराना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसडीएम एकता जायसवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी. दुर्घटना के बाद चार गाय तड़पती रही.
इस दुर्घटना की सूचना जब पशु चिकित्सक प्रवीण सिंह परिहार को दी गई तो उन्होंने लापरवाही दिखाई. पशु चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने पशु चिकित्सक को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा उनके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है.




मिलर के ब्रेक फेल होने से हादसा
कंस्ट्रक्शन कंपनी का मिलर दुपाड़ा मार्ग से जा रहा था. इस दौरान मिलर के ब्रेक फेल हो गए. मिलर के सामने गायों का झुंड आ गया. इसके बाद मिलर से जोरदार दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने पत्थर बरसाए. इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया. तराना थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. 


नशा और नौसिखिया होने का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जो मिलर का चालक था उसने नशा कर रखा था. कुछ लोगों ने वाहन चालक नौसिखिया होने की भी बात कही. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस विभाग की टीम जांच कर रही है,  जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.