MP NIA Raid: मध्य प्रदेश के उज्जैन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के छापे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. उज्जैन के आजाद नगर में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. इस दौरान परिवार के लोग अपनी ओर से कई खुलासे भी कर रहे हैं.


उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके में एनआईए की टीम ने सुबह 4 बजे छापा मारकर जमील नामक युवक को गिरफ्तार किया है. जमील पर पीएफआई से जुड़े रहने और टेरर फंडिंग का आरोप है. इस छापामार कार्रवाई के बाद आजाद नगर इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. जमील के मकान पर ताला लटका हुआ है. सभी रिश्तेदार घटना को लेकर जानकारी हासिल करने में जुटे हुए हैं. 


जमील के पड़ोस में रहने वाले भादर लाला ने बताया कि जमील ने आजाद नगर इलाके में तीन-चार साल पहले मकान बनाया था. यह परिवार मूल रूप से उज्जैन के पास चौराहा क्षेत्र में रहता है, लेकिन रात के समय परिवार के लोग सोने के लिए आजाद नगर इलाके में आते थे. यहां पर परिवार के कुछ और सदस्यों की आवाजाही बनी रहती थी. हालांकि पूरे इलाके की नई बसावट होने की वजह से लोगों को एक दूसरे के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि जमील लोहे की अलमारी बनाने और बेकरी का काम करता था. 


Bhind News: त्योहार नजदीक आते ही सक्रीय हुए मिलावट माफिया, छापेमारी में भारी मात्रा में पकड़ी गई केमिकल मिली मिठाईयां


जमील के रिश्तेदार ने क्या कहा


आरोपी जमील के रिश्तेदार जाकिर खान ने बताया कि उस पर अभी तक कोई भी अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है. परिवार के लोगों को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि उसे किस मामले में पकड़ा गया है. परिवार के कुछ सदस्य थाना महाकाल और थाना धूमनगंज मंडी पहुंचकर जानकारी जुटा रहे है. जाकिर खान ने यह भी बताया कि जमील धार्मिक प्रवृत्ति का है और कभी भी किसी विवाद में उसका नाम नहीं आया है. 


चारो ओर से घेरकर पकड़ा


जाकिर खान ने बताया कि आज सुबह 4:00 बजे पुलिस की कई टीम एक साथ जमील के घर पर पहुंची. उन्होंने एटलस चौराहे इलाके के साथ-साथ आजाद नगर इलाके में भी छापामार कार्रवाई की. कई लोगों की टीम चारों तरफ से घेर कर जमील को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची. जमील को पकड़कर वो अज्ञात स्थान पर ले गए हैं.


ये भी पढ़ें


Indore NIA Raid: इंदौर में भी एनआईए की टीम ने मारा PFI के ऑफिस पर छापा, हिरासत में लिए गए दो लोग