Ujjain News: उज्जैन की सेंट्रल जेल में चरस सप्लाई करने वाले तीनों जेल प्रहरियों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. अब भैरव गढ़ थाना पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मादक पदार्थों की तस्करी मामले में गिरफ्तारी करेगी. गौरतलब है कि रविवार को उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में यश कहार, शाहरुख और बलराम नामक तीन जेल प्रहरी चरस की सप्लाई करने के मामले में पकड़े गए थे. जेल प्रशासन ने तीनों को निलंबित कर दिया है. अब इस मामले में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ की ओर से भैरवगढ़ थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. तीनों जल प्रहरियों के खिलाफ भैरवगढ़ थाना पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज करेगी.


जेल में चरस सप्लाई करनेवाले प्रहरी भूमिगत


आरोपियों से बरामद चरस को जेल प्रशासन ने विधिवत तरीके से अपने पास रखा है. उसे भैरवगढ़ थाना पुलिस को सौंपी जाएगी. फिलहाल चरस लैब में टेस्ट होने के लिए जाएगी. दूसरी तरफ बलराम, शाहरुख और यश कहार को गिरफ्तार भी किया जाएगा. तीनों निलंबित जेल प्रहरी अभी भूमिगत हैं. जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया गया है. पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.


जिस जेल के थे रखवाले अब वही होगा ठिकाना


दूसरी तरफ उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जेल प्रहरियों से मादक पदार्थ मिलने की जानकारी सामने आई है. इस संबंध में भैरवगढ़ थाना पुलिस आगे की कार्रवाई तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में करेगी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी यश, बलराम और शाहरुख को मुकदमा दर्ज करने के तुरंत बाद गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा. आरोपियों को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ भी भेजा जा सकता है यानी जिस जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन प्रहरियों के पास थी अब वही उनका ठिकाना होगा.


Rajya Sabha MPs Suspension: राज्यसभा सासदों के निलंबन और विपक्षी दलों के संसद में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने माफी को लेकर कही ये बात


Omicron के खतरे के बीच दिल्ली सरकार की क्या है तैयारी? सीएम Arvind Kejriwal ने समीक्षा बैठक के बाद बताया