Ujjain: केंद्रीय जेल में बंद रोजेदारों ने किया इफ्तार, इस बात की खाई कसम!
Ujjain News: जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तारी और सैहरी के दौरान नियम अनुसार जेल मैनुअल के अनुरूप भोजन और जलपान की व्यवस्था की जा रही है.
![Ujjain: केंद्रीय जेल में बंद रोजेदारों ने किया इफ्तार, इस बात की खाई कसम! Ujjain News prisoners had Iftar in Ramzan in Central Jail Bhairavgarh Madhya Pradesh ann Ujjain: केंद्रीय जेल में बंद रोजेदारों ने किया इफ्तार, इस बात की खाई कसम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/53f339ce20f87a143016dac6485d4c091710725483498304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News Today: रमजान का पाक महीना चल रहा है. वहीं उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में भी इन दिनों 415 कैदी रोजा रख रहे हैं. इस बीच रविवार को सामाजिक संस्था ने रोजेदारों का रोजा इफ्तार करवाया. रोजा इफ्तार के बाद कैदियों को अपराध छोड़ने की कसम दिलवाई गई. इस दौरान कुछ रोजेदारों ने गुनाह से तौबा किया.
दरअसल, उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में करीब दो हजार से ज्यादा कैदी बंद हैं. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के 415 कैदियों द्वारा रमजान के पावन पर्व में रोजे रखे जा रहे हैं. जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तारी और सैहरी के दौरान नियम अनुसार जेल मैनुअल के अनुरूप भोजन और जलपान की व्यवस्था की जा रही है.
रविवार को उज्जैन की सामाजिक संस्था कौमी एकता कमेटी द्वारा जेल में इफ्तारी का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान 415 कैदियों ने रोजा इफ्तार किया. संस्था के पदाधिकारी मकसूद अली ने बताया कि कैदियों को रोजा इफ्तारी के दौरान अपराध छोड़ने की कसम खिलाई गई. उन्होंने गुनाह से तौबा करने की कसम खाते हुए प्रार्थना भी की.
कैदियों की आंखें हो गईं नम
केंद्रीय जेल में बंद कई कैदियों ने पिछले साल रमजान के दिनों में अपने परिवार के साथ रोजे रखे थे, लेकिन गुनाहों की वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है. ऐसे में रोजा इफ्तारी के दौरान कई कैदियों की आंखे तक नम हो गई. कैदियों ने गुनाह से तौबा करने के साथ-साथ जेल से छूटने पर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की कसम भी खाई.
जेल में धार्मिक पर्व के अनुसार परोसा जाता है भोजन
जेल में रमजान की तरह नवरात्रि का पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जेल अधीक्षक मनोज साहू के मुताबिक जेल मैनुअल के अनुसार धार्मिक पर्वों के दौरान भोजन भी परोसा जाता है. जेल में सभी धर्म के बड़ पर्व मनाए जाते हैं. होली, रक्षाबंधन, दीपावली, दशहरा पर्व भी जेल में मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)