Ujjain News: उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, ओवरलोड जीप में सवार 4 बच्चों की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल
Ujjain News: उज्जैन जिले के नागदा क्षेत्र में स्थित एग्रो दीप और फातिमा स्कूल के बच्चे तूफान जीप में सवार होकर उन्हेल से नागदा जा रहे थे.
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्कूली बच्चों को ओवरलोड कर वाहन चलाने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके अभी भी लापरवाही के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं. जिले में सोमवार को ट्रक और तूफान जीप के बीच भीषण सड़क दुर्घटना में 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में 11 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उज्जैन और इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उज्जैन जिले के नागदा क्षेत्र में स्थित एग्रो दीप और फातिमा स्कूल के बच्चे तूफान जीप में सवार होकर उन्हेल से नागदा जा रहे थे. हताई पालकी नामक स्थान के समीप ट्रक चालक ने अपना वाहन तेज गति और लपरवाही पूर्वक चलाते हुए जीप को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. इसके अलावा 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि कि जीप में क्षमता से अधिक 20 से ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे.
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक घटना के बाद दोनों वाहन के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा घायलों का उपचार भी करवाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक दोषी वाहन चालक के खिलाफ नागदा थाने में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. दुर्घटना के कारणों की भी जांच करवाई जाएगी.
कभी खत्म नहीं होगा माता-पिता का इंतजार
आज सुबह बच्चों को स्कूल भेजते समय माता पिता को उनके वापस आने का इंतजार था लेकिन चार बच्चे अब कभी वापस नहीं लौट पाएंगे. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में सुमित उमा सहित चार बच्चे शामिल है. नागदा पुलिस के अनुसार तूफान जीप के ड्राइवर तैयब और ट्रक के चालक फकीर को गिरफ्तार कर लिया गया.
सभी घायल और मृतक उन्हेल के निवासी
नागदा पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय जीब में अनुष्का, सुमित, दर्शन, वीर, प्रियांशी, हिमांशु, तनीषा, श्रेयांश, निहारिका, आदित्य, उमा, पर्व, अक्षत, हरीश और प्रयाग नाम के बच्चे सवार थे, जिन्हें चोट आई है. इनमें से चार बच्चों की मौत हुई है. इसके अलावा कुछ बच्चों को चोट नहीं आई है.