Ujjain News: उज्जैन के इतिहास में शायद पहली बार आरटीओ (RTO) ने 1 माह के भीतर 75 लाख का जुर्माना वसूला है. जुर्माना वसूली की कार्रवाई अभी भी जारी है. सबसे ज्यादा जुर्माना दिल्ली, मुंबई, गुजरात से उज्जैन लाकर बेची जा रही कारों पर हुआ है. उज्जैन में पुलिस विभाग ने पिछले माह कार मेलों पर छापा मारा था. इस दौरान मुंबई, गुजरात, दिल्ली जैसे मेट्रो सिटी से उज्जैन लाकर बेची जा रही कारें बड़ी तादाद में मिली थीं. कारों पर टैक्स नहीं भरे जाने का मामला सामने आने के बाद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल और आईपीएस अधिकारी डॉ रविद्र वर्मा की अगुवाई में छापामार कार्रवाई की गई.


टैक्स चोरी का मामला बनने पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई


इस दौरान कई लापरवाही भी देखने को मिली. पूरा मामला जब आरटीओ के पास पहुंचा तो आरटीओ संतोष मालवीय ने पड़ताल शुरू की. आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि टैक्स चोरी के मामले बनने पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान लगभग 50 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया. इसके बाद बिना परमिट के दौड़ रहे वाहनों को भी पकड़ने की कार्रवाई की गई. इन वाहनों से भी टैक्स वसूला गया. इसके बाद ऑटो पकड़ो अभियान भी चलाया गया.


एक माह के भीतर वसूली गई अब तक की सबसे बड़ी राशि


आरटीओ मालवीय के मुताबिक सभी मामलों में लगभग 75 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है. अभी भी कुछ वाहनों से जुर्माने की वसूली की जानी बाकी है. आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि जब वाहनों को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में ले जाया जाता है तो इसका बकायदा टैक्स जमा किया जाता है. उज्जैन में दूसरे प्रदेशों के कई वाहनों की खरीदी बिक्री की जा रही थी जबकि मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग को टैक्स की अदायगी नहीं की गई थी. इसी टैक्स की वसूली की कार्रवाई के दौरान बड़ी रकम जुर्माने के रूप में वसूल की गई.


Parliament Winter Session: राज्यसभा में गतिरोध बरकरार, विपक्ष के हंगामे के चलते आज भी नहीं हो सकी चर्चा


Corruption Case: CBI ने रिश्वत के मामले में RPF इंस्पेक्टर समेत दो को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा