Ujjain News: साधु संतों का आखिरकार धैर्य दे गया जवाब, शिप्रा तट से शिवराज सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
Ujjain News: उज्जैन में साधु संत शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर आखिरकार शिवराज सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
Ujjain News: उज्जैन में साधु संत शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर आखिरकार शिवराज सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है. साधु संतों ने स्पष्ट कहा है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और शिप्रा शुद्धिकरण की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया तो आत्मदाह जैसा कदम भी उठाने में पीछे नहीं हटेंगे. दत्त अखाड़ा घाट पर जूना अखाड़े के नेतृत्व में साधु-संतों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान महंत रामदास महाराज ने कहा कि लगातार सरकार और जिला प्रशासन को साधु जगत चेतावनी देते आ रहा है, मगर आज तक शिप्रा शुद्धिकरण की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है.
शिप्रा शुद्धिकरण की मांग पर साधु-संतों का शिवराज सरकार को अल्टीमेटम
अभी भी शहर से निकलने वाला गंदा पानी शिप्रा नदी में मिल रहा है. महंत दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. 3 दिन बाद भोपाल में मुख्यमंत्री बंगले का घेराव किया जाएगा. साधु संतों ने भोपाल केरोसिन लेकर जाने और मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी. उन्होंने शुद्धिकरण पर खर्च की गई अब तक खर्चे की राशि के हिसाब किताब की मांग की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में बनाई जानेवाली में साधु-संतों की भागीदारी भी रहना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने माना कि नर्मदा को शिप्रा में मिलाने की योजना जरूर उचित है मगर शिप्रा का जल आचमन योग्य भी नहीं है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगर शिप्रा का जल अपने घर ले जाएं और 15 दिन तक सेवन करें तो उन्हें पता चलेगा कि साधु-संतों की मांग कितनी जायज है.