Omicron: ओमिक्रोन के मद्देनजर उज्जैन प्रशासन का फैसला, वैक्सीन की दो डोज के बिना इन जगहों पर नहीं मिलेगी एंट्री
Crisis Management Meeting in Ujjain: उज्जैन में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से संबंधित तथ्यों की जानकारी दी गई.
Crisis Management Meeting in Ujjain: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने देश समेत प्रदेशों में चिंता बढ़ा दी है. जगह जगह लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. प्रदेश सरकार भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है. उज्जैन में जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से संबंधित तथ्यों की जानकारी दी गई. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. आगामी समय में जिले में की जाने वाली कार्यवाही पर कुछ रूपरेखा तय की गई.
ओमिक्रोन के खतरे को देखते उज्जैन में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक
- कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंटट 9 नवम्बर 2021 को बोत्सवाना में पहचाना गया. ये वेरिएंट पिछली बार के संक्रमणों से पैदा पुरानी इम्यूनिटी को भेद सकता है. ये वेरिएंट डेल्टा और अन्य वेरिएंट की तुलना में पांच गुना अधिक तेजी से फैलता है. इसलिये आमजन मास्क अनिवार्य रूप से पहनें.
- कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट और अन्य वेरिएंट पर वैक्सीन प्रभावी रहता है. वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को अस्पताल जाने की आवश्यकता कम पड़ती है और वैक्सीनेटेड व्यक्तियों की मृत्यु दर भी कम रहने की उम्मीद है. इसलिये वैक्सीन की दो खुराक अनिवार्य रूप से लेना आवश्यक है.
- जिले में वैक्सीन के सेकंड डोज अभी तक 76. 91 प्रतिशत लोगों ने लगवाया है, बाकी लोगों को तत्काल सेकंड डोज लगाया जाना चाहिए. जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने कहा है कि जानबूझ कर सेकंड डोज का टीका नहीं लगवानेवालों को पुलिस के माध्यम से टीकाकरण केन्द्रों तक बुलाया जाये.
- क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने श्री महाकालेश्वर मंदिर और उज्जैन शहर में आयोजित होने वाले कार्तिक एवं हस्तशिल्प मेले में प्रवेश से पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगवा कर आना अनिवार्य करने का निर्णय लिया है. मंदिर और मेलों के स्थान पर वैक्सीनेशन की टीम तैनात की जाएगी. मंदिर और मेलों में प्रवेश वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को दिया जाएगा.
- टीकाकरण के सेकंड डोज का लक्ष्य 26 दिसम्बर तक पूरा किया जाना है. कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों को सेन्टर वार बचे हुए व्यक्तियों की सूची प्रदान करने के निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी को दिये हैं, जिससे व्यापक अभियान चलाकर सभी को वैक्सीन लगवाई जा सके.
- उज्जैन जिला सेकंड डोज लगवाने के मामले में प्रदेश में पांचवें स्थान पर है.
- जिले में कोरोना की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से करने के निर्देश दिये गये हैं.
- आरटीपीसीआर के माध्यम से ओमिक्रोन की प्रारम्भिक रूप से पहचान की जा सकती है.
- जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने कहा कि वर्तमान में लोग मास्क कम लगा रहे हैं. मास्क लगाने के लिये फिर लोगों को प्रेरित किया जाये और आवश्यकता होने पर सख्ती की जाये.
Manjinder Singh Sirsa Joins BJP: अकाली दल को झटका, मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में हुए शामिल
Mamata Banerjee के बयान KC Venugopal का तंज, कहा- Congress के बिना BJP को हराने का सोचना सिर्फ सपना