उज्जैन में पक्षियों का शिकार करने आए शिकारी खुद हुए मौत का शिकार, इस वजह से गई जान
Ujjain News: उज्जैन के खाचरोद थाना क्षेत्र के रामातलाइ गांव से 3 शिकारियों के शव एक खेत से बरामद हुए है. उनके पास से कुछ थैले बरामद हुए जिनमें से 100 कबूतर और पक्षी पकड़ने का जाल मिला है.
MP News: मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के खाचरोद थाना क्षेत्र के रामातलाइ गांव में 3 शिकारियों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. लेकिन पुलिस को मामले की सूचना रविवार को मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस को खेत में 3 शव पड़े होने की मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि खाचरोद थाना क्षेत्र के गांव रामा तलाई के जंगल में तीन लड़कों के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. मृतकों के पास से कुछ दस्तावेज मिले, जिसके आधार पर उनकी पहचान प्रहलाद, श्रवण और वकील के रूप में हुई. इनके शव रामा तलाई के किसान जगदीश मंडावलिया के खेत में पड़े हुए थे. उनके पास से कुछ थैले बरामद हुए जिनमें से 100 कबूतर और पक्षी पकड़ने का जाल आदि मिला है. सभी मरने वाले रतलाम जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि तीनों युवक शिकार करने के लिए खाचरोद के जंगल में आए थे और यहां पर वो बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
रात के अंधेरे में बिजली के तार से उलझे
पुलिस का कहना है कि संभव है कि तीनों युवक जंगल में शिकार करने के लिए आए थे. उन्हें रात्रि के समय बिजली के तार नहीं दिखे और वे तारों की चपेट में आ गए. यह भी आशंका है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों युवकों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें: अमरवाड़ा में CMO की चप्पल से पिटाई, 9 लोगों पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला