Corona Virus in Ujjain: मध्य प्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जहां एक तरफ दहशत बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर उज्जैन के डीएम आशीष सिंह ने नए संकेत दिए हैं.

 

दरअसल उज्जैन में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाने का मन बनाया जा रहा है. फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई थी, उसे समाप्त कर दिया गया है.

 

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 4 हो गई है. पूर्व में सक्रिय मरीजों की संख्या 5 थी. कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक यदि कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही तो सख्त कदम उठाए जाएंगे. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ आर्थिक दंड की कार्रवाई शुरू की जा सकती है. उन्होंने एक बार फिर संकेत दिए हैं कि आने वाले जनवरी और फरवरी को लेकर एक्सपर्ट मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जता रहे हैं. ऐसे में उज्जैन के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है.

 

महाकाल मंदिर में बरती जा रही विशेष सतर्कता

 

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देशभर के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसी स्थिति में यहां विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र को प्रवेश द्वार पर दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा मंदिर में लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश निषेध है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है.

 

171 लोग गंवा चुके हैं जान

 

उज्जैन में अभी तक कोरोना से 171 लोगों की जान जा चुकी है. यह तो सरकारी आंकड़ा बता रहा है, जबकि सरकार की ओर से जो आर्थिक मदद के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं, उसमें कई गुना अधिक लोगों ने आवेदन किए हैं. इससे स्पष्ट है कि कोरोना के लेकर लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है. जिला प्रशासन अभी से सतर्क कर रहा है.

 

ये भी पढ़ें-