Ujjain News: उज्जैन से करीब 8 किलोमीटर दूर प्राचीन पर्यटक स्थलों में शामिल कालियादेह महल (Kaliadeh Palace) की मुख्य सड़क के रास्ते का गेट बंद कर दिया गया है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के इशारे पर गेट पर ताला लगाने का आरोप लगाया. उज्जैन के समीप शिप्रा नदी के तट के किनारे पर कालियादेह महल है. यह महल 1500 ईसवी में बनाया गया था. सिंधिया ट्रस्ट का दावा है कि है कालियादेह महल का संचालन ट्रस्ट कर है. कालियादेह महल से होकर मुख्य मार्ग के जरिए कई गांव के लोग गुजरते हैं. वर्तमान में कालियादेह महल के दोनों प्रमुख द्वार को रोक दिया गया है, जिसकी वजह से कालियादेह गांव के साथ-साथ ऊंटेसरा, बदरखा गांव वालों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है.


कालियादेह महल के रास्ते को बंद करने का विरोध


ग्रामीण असलम खान के मुताबिक 200 सालों से उनका परिवार गांव में निवास कर रहा है. आज तक कालियादेह महल के रास्ते को बंद नहीं किया गया है. ये पहला मौका है जब रास्ता रोका गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने खुले रूप से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर ग्रामीणों का रास्ता रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने उज्जैन के जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग भी की है. ग्रामीण नासिर खान के मुताबिक राजनीतिक स्तर पर रास्ते के गेट पर ताले लगवाए गए हैं. मुख्य मार्ग बंद होने की वजह से उन्हें 5 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है.


Cryptocurrency Bill 2021: मोदी सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में पेश करेगी क्रिप्टोकरेंसी समेत 26 बिल


Gallantry Awards: गलवान घाटी के शूरवीरों को सम्मान, शहीदों के परिजनों ने कही ये बात


निर्माण कार्य की वजह से बंद किया गया रास्ता


घटिया के अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि उन्हें भी मुख्य मार्ग बंद किए जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने ये भी कहा कि मार्ग अस्थाई रूप से बंद किया गया है. इसे आने वाले तीन-चार दिनों में खोल दिया जाएगा. दांगी ने बताया कि कालियादेह महल में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से रास्ता बंद किया गया है. उन्होंने एक टीम को भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने का आश्वासन दिया.