MP News: व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने से महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) आने वाले श्रद्धालु काफी निराश हुए. सभी लोगों को व्हाट्सएप शुरू होने का इंतजार है. हालांकि औपचारिक रूप से कोई जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है. गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर व्हाट्सएप का सर्वर अचानक डाउन हो गया, जिसकी वजह से व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो का आदान-प्रदान पूरी तरह बंद हो गया.
व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने से श्रद्धालु निराश
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जो कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ उनकी तस्वीरें भी ले रहे हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का उद्घाटन किया है, जिसके बाद महाकाल लोक में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर फोटोग्राफी कर रहे हैं. व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने की वजह से फोटो का आदान-प्रदान पूरी तरह बंद हो गया है. इंदौर से महाकाल दर्शन करने के लिए पहुंचे महेश पटेल ने बताया कि उन्हें परिवार के लोगों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भगवान महाकाल के दर्शन करवाना थे लेकिन व्हाट्सएप बंद होने की वजह से वह परिजनों को दर्शन नहीं करवा पाए.
अभी तक कोई औपचारिक जानकारी नहीं
शाजापुर से आए चंदन सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के फोटो स्टेटस पर अपडेट नहीं हो पा रहे हैं. समस्या को लेकर मीडिया के माध्यम से जानकारियां मिल रही है लेकिन पुख्ता तौर पर अभी यह पता नहीं चल पाया है कि व्हाट्सएप कब तक शुरू होगा. व्हाट्सएप के माध्यम से सूचनाएं और फोटो संकलित कर कई व्यापार भी चल रहे हैं. व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने से कई व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही व्हाट्सएप का सोशल प्लेटफॉर्म फिर से शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Indore Crime News: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ विवाद, एक की मौत, 6 घायल