Ujjain News: महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम में आई तेजी, श्रद्धालुओं को मिलेंगी अब ये सुविधाएं
Madhya Pradesh News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण का कार्य और भी तेज कर दिया गया है. सेकेंड फेज के विस्तारीकरण का काम पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिलने वाली हैं.
![Ujjain News: महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम में आई तेजी, श्रद्धालुओं को मिलेंगी अब ये सुविधाएं Ujjain News work of second phase of Mahakal Lok has increased devotees will get these facilities ann Ujjain News: महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम में आई तेजी, श्रद्धालुओं को मिलेंगी अब ये सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/1a972bee65ecdb6efc75dfea63e65f821684148683307747_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakal Lok Second Face: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद दूसरे चरण का कार्य तेजी से चल रहा है. जुलाई माह के अंत तक दूसरे चरण का अधिकांश कार्य पूर्ण करने का दावा किया जा रहा है.
पुराने बाड़े का जीर्णोद्धार
महाकाल लोक के द्वितीय चरण में 67.92 करोड़ रुपये की लागत से पुराने महाराजवाड़ा स्कूल कॉम्पलेक्स का संरक्षण एवं अन्य विकास कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे हैं. इसमें 19.91 करोड़ रुपये की लागत से महाराजवाड़ा स्कूल भवन के मूल स्वरूप को बनाये रखते हुए यहां पर हैरिटेज धर्मशाला बनाई जा रही है. 47 हजार वर्गफीट निर्मित क्षेत्र में 24 कमरे भी बनाये जा रहे हैं. यही नहीं पुराने बाड़े का जीर्णोद्धार, प्रवचन हॉल का निर्माण, फूड कोर्ट एवं मनोरंजन क्षेत्र भी निर्मित हो रहे हैं.
8.14 करोड़ रुपये से हो रहा निर्माण
महाकाल लोक के द्वितीय चरण के कार्य तेजी से आकार ले रहे हैं. महाराजवाड़ा परिसर में लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जा रहा है. इसकी लागत 8.14 करोड़ रुपये है. एक लाख 15 हजार वर्गफीट में ग्रीन एरिया विकसित हो रहा है. यहां पर पौधारोपण एवं फव्वारों का निर्माण होगा, छत्रियों का विकास किया जायेगा. छोटा रूद्र सागर को महाराजवाड़ा से जोड़ने का कार्य, अनुभूति वन, चिन्तन वन, ध्यान केन्द्र का विकास, पर्यटकों को बैठने की व्यवस्था एवं ध्यान के लिये आकर्षक कुटियाओं का निर्माण किया जा रहा है.
पार्किंग से लेकर मिलेंगी कई सुविधाएं
महाराजवाड़ा फेज-2 बेसमेंट पार्किंग व विक्रेता झोन का निर्माण कार्य 39.87 करोड़ रुपये की लागत से किये जा रहे हैं. यहां पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग (लगभग 217 वाहन), वीआईपी पार्किंग, आपातकालीन वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा पार्किंग के लिये भूतल पार्किंग का प्रावधान किया गया है. बेसमेंट में शौचालय ब्लॉक के साथ ड्राइवर लाउंज का निर्माण, टॉयलेट ब्लॉक, बेसमेंट से ग्राउण्ड फ्लोर तक सीढ़ियां, ग्राउण्ड फ्लोर पर वेण्डर झोन के साथ ओडीएम का निर्माण व लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जायेगा. उक्त सभी निर्माण कार्य तेजी से किये जा रहे हैं और निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)