MP Nagariya Nikay Chunav: मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों के चयन और मंथन में जुटी हुई है. इस बीच सूची जारी होने से पहले ही पार्टी में घमासान दिखाई दे रहा है. उज्जैन (Ujjain) में बीजेपी (BJP) के एक नेता और उनके समर्थकों ने पूर्व मंत्री का घेराव करते हुए अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो पार्टी का जीतना मुश्किल हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में महापौर (Mayor) पद के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के बाद कई जिलों में विरोध का स्वर मुखर हो रहा है. बीजेपी से सिद्धार्थ मलैया (Siddharth Malaiya) सहित कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. महापौर पद के उम्मीदवारों का चयन करने में पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इंदौर में भी घमासान मचा रहा, इसके अलावा रतलाम में महापौर पद के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) का चयन करने में पार्टी के नेताओं के पसीने छूट गए, अब पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करना बाकी है. इसी बीच विरोध शुरू हो गया है.
जोर पकड़ सकता है प्रदर्शन
उज्जैन में वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों ने बीजेपी नेता अनिल सिंदल को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री पारस जैन का घेराव किया. उन्होंने विधायक पारस जैन को अल्टीमेटम भी दे दिया. वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले शिवम ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि अनिल सिंदल को टिकट नहीं मिला तो वार्ड से बीजेपी नहीं जीत पाएगी. विरोध को देखते हुए स्पष्ट है कि पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद इस तरह के प्रदर्शन जोर पकड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है.
बीजेपी जीतने वाले को ही देगी टिकट- विधायक
विधायक पारस जैन ने कहा है कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. पार्टी से हर कोई चुनाव लड़ने की इच्छा रखता है लेकिन बीजेपी उसी को टिकट देगी, जो चुनाव जीत सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि विरोध दर्ज कराना सबका अधिकार है लेकिन अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Indore News: इंदौर में 14 साल की लड़की और 19 साल के लड़के का कराया निकाह, मौलवी और दूल्हे समेत 6 पर केस दर्ज