Ujjain News: निरंजनी अखाड़े की बर्खास्त महामंडलेश्वर मंदाकिनी (Niranjani Akhara Mahamandaleshwar Mandakini) को चिमनगंज मंडी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साध्वी मंदाकिनी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज है. इसलिए पुलिस साध्वी से पूछताछ करने में जुटी है.


निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी के खिलाफ साधु संतों ने गंभीर आरोप लगाये थे. उनका कहना था कि 7 लाख लेकर महामंडलेश्वर बनाने का वादा किया गया था. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि महामंडलेश्वर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में विवेचना चल रही है.


महामंडलेश्वर मंदाकिनी और साधु संतों के बीच कथित बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था. कई लोगों के आवेदन की भी अलग से जांच की जा रही है. महामंडलेश्वर मंदाकिनी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी. आनन फानन इलाज के लिए मंदाकिनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


डिस्चार्ज होने के बाद हिरासत में बर्खास्त महामंडलेश्वर मंदाकिनी


अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस महामंडलेश्वर मंदाकिनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि धोखाधड़ी के मामले में साध्वी मंदाकिनी की गिरफ्तारी भी हो सकती है. महामंडलेश्वर मंदाकिनी पर आरोप लगने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बड़ा कदम उठाया था. अध्यक्ष रविंद्र गिरी महाराज ने मंदाकिनी को महामंडलेश्वर के पद से हटाने की घोषणा की थी. निरंजनी अखाड़े से बर्खास्त करने की जानकारी औपचारिक और अनौपचारिक दोनों प्रकार से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने दे दी है.


Jabalpur Blast Case: 20 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा ब्लास्ट का आरोपी, कबाड़खाने से मिले थे सैन्य बम के खोखे