Ujjain News: महिला ने घर के अंदर चूड़ी वाले को बुलाकर किया ऐसा काम, पुलिस ने कर दी कार्रवाई
Ujjain News: व्यापारी के पास सिंधी कॉलोनी में रहने वाली नमिता नाम की महिला ने फोन कर चूड़ी खरीदने की पेशकश की. नमिता ने कहा कि परिवार में शादी है और उसे 5000 रुपए की चूड़ियां खरीदनी है.
Ujjain Crime News: जुल्फों के जाल में फंसा कर एक चूड़ी वाले को महिला सहित तीन लोगों ने ब्लैकमेल किया. चूड़ी वाले ने थाने पहुंचकर पुलिस की शरण ले ली. इसके बाद पुलिस ने विवाहित युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है. इस मामले में महिला को पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं.
नीलगंगा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के मिल्कीपुरा इलाके में रहने वाले चूड़ी व्यापारी शमशुल खान के पास सिंधी कॉलोनी में रहने वाली नमिता नामक विवाहित महिला ने फोन कर चूड़ी खरीदने की पेशकश की. नमिता ने कहा कि परिवार में शादी है और उसे 5000 रुपए की चूड़ियां खरीदनी है, लेकिन वह बाजार नहीं जा सकती है. व्यापारी शमशुल खान लालच में फंसकर महिला के घर पहुंच गया. महिला उसे घर के अंदर ले गई और उसके कपड़े उतरवा लिए. इसके बाद नमिता के साथी सलीम और विशाल ने मारपीट कर शमशुल खान से 1000 रुपए की नकदी छीन ली.
व्यापारी से 10 लाख की फिरौती मांगी
इसके बाद आरोपिओं ने उसे अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकाया. चूड़ी व्यापारी से 10 लाख रुपए की राशि मांगी गई. इस रकम को लेकर उसके साथ मारपीट भी हुई. फरियादी शमशुल ने आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि नमिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला के साथी सलीम और विशाल अभी फरार हैं. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है.
दो और व्यापारियों की ओर से आई सूचना
नीलगंगा थाना प्रभारी ने बताया कि नमिता के गिरफ्तार होने के बाद दो और व्यापारियों की ओर से ब्लैकमेलिंग की सूचना आई है. 15 दिन पहले एक व्यापारी के साथ इसी प्रकार की घटना हुई थी लेकिन उसने पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखवाई. पुलिस अब पीड़ित लोगों से संपर्क कर रही है. एक-दो दिनों में और भी मुकदमे दर्ज होने की संभावना है.
आरोपी नमिता नायक 3 बच्चों की मां
नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि आरोपी नमिता नायक 3 बच्चों की मां है और उनके साथ पति नहीं रहते हैं. पति के छोड़ने के बाद उनके द्वारा इसी प्रकार का अपराधिक कृत्य किया जा रहा था. व्यापारी के सामने आने के बाद धारा 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. अभी और शिकायत मिलने पर अलग से मुकदमे भी दर्ज हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: जहां बताये गेहूं के खेत, वहां निकले डैम-पहाड़ और जंगल, किसानों ने सरकार को लगाया करोड़ों का चूना