Ujjain Vikramotsav 2024: उज्जैन में 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के अवसर पर 25 लाख दीपक लगाकर अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ने का मध्य प्रदेश सरकार का सपना आचार संहिता के कारण अधूरा रह गया है. अब 25 लाख दीपक लगाने का लक्ष्य अगले साल रखा गया है.


आचार संहिता की वजह से केवल उज्जैन के घाटों पर 5 लाख दीपक ही लगाए जाएंगे. हालांकि इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल शामिल हो रहे हैं. 


अयोध्या में पिछले साल 22 लाख दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. इस रिकॉर्ड को उज्जैन में तोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया था. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी इसका ऐलान किया था मगर आचार संहिता की वजह से विश्व रिकॉर्ड में दीपक दर्ज होने का मामला खटाई में पड़ गया.


धार्मिक नगरी उज्जैन में विक्रम उत्सव, विक्रम व्यापार मेला के समापन अवसर पर रामघाट, दत्त अखाड़ा सहित अन्य घाटों पर 5 लाख दीपक लगाए जाएंगे इसके अलावा प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी प्रस्तुति देंगे. 


सीएम आम लोगों की तरह कार्यक्रम में होंगे शामिल 
इस कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही है. हालांकि औपचारिक रूप से उनका अभी कार्यक्रम नहीं आया है. बताया जाता है कि आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए वह आम लोगों की तरह ही कार्यक्रम में शामिल होंगे.


अयोध्या में लगाए गए थे 22 लाख दीपक
अयोध्या में पिछले साल 22 लाख दीपक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में रिकॉर्ड तोड़ने का ऐलान किया था. उज्जैन में पहले 15 लाख दीपक लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था. इस रिकॉर्ड को अयोध्या में तोड़ दिया गया था. चुनाव आचार संहिता की वजह से विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य अगले साल तक टाल दिया गया है.


ये भी पढ़ें: In Pics: पत्नियों ने संभाला मोर्चा, चुनाव प्रचार में जुटीं प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और प्रियानाथ, देखें तस्वीरें