Ujjain: प्याज के गिरते दाम ने मंडी में मचाया हाहाकार, बिक रहे 3 रुपये किलो, हताश किसानों ने सड़कों पर फेंका
MP News: प्याज के भाव कम होने की वजह से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उज्जैन और आसपास के क्षेत्र में किसान इतने हताश हो गए हैं कि फसल को सड़कों पर फेंक रहे हैं.
MP Onion Price: प्याज (Onion) के दाम किसानों को खून के आंसू रुला रहे हैं. किसानों को प्याज की फसल की लागत भी नहीं मिल पा रही है. आलम यह है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले और आसपास के क्षेत्र में किसान अपनी फसल सड़क पर फेंक रहे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन और आसपास के जिलों की सड़कों पर प्याज को कचरे की तरफ फेंक दिया गया है. इस मामले में किसानों का कहना है कि उनकी लागत निकलना तो दूर मंडी ले जाने का भाड़ा तक नहीं निकल पा रहा है. इसी वजह से गांव के अलग-अलग क्षेत्रों और सड़कों के आसपास प्याज को फेंक दिया गया है.
दंगवाड़ा गांव के रहने वाले पवन सिंह ने बताया कि प्याज की फसल बोने में एक बीघा में लगभग 25000 रुपये का खर्च आता है. इसमें खेत की हकाई-जुताई, बीज, सिंचाई, ट्रैक्टर किराया, डीजल, मजदूरी तक शामिल है. एक के बाद एक बीघा में लगभग 40 से 50 क्विंटल प्याज निकलता है. अभी थोक बाजार में तीन रुपये किलो प्याज बिक रहा है. इसके अलावा कई मंडियों में तो और भी कम भाव है. ऐसी स्थिति में किसानों को प्याज ले जाने का भाड़ा भी नहीं मिल पा रहा है. किसान अपने खेतों से प्याज निकालकर सड़क किनारे फेंक रहे हैं.
कचरे के ढेर में फेंके हुए हैं प्याज
किसान रघुनाथ सिंह के मुताबिक गांव में यदि कचरे के ढेर में प्याज फेंके जाते हैं तो ग्रामीण एतराज उठाते हैं. प्याज की बदबू चारों तरफ फैल जाती है इसलिए सड़क के आसपास प्याज को फेंक दिया जाता है. कुछ लोग इस प्याज को उठाकर ले जाते हैं. इससे उनके उपयोग में आ जाता है. किसानों को सड़क किनारे प्याज रखने का उद्देश्य यही है कि जरूरतमंद लोगों के यह काम आ जाए.
विपक्षी कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक शिवराज सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के झूठे दावे कर रही है जबकि हकीकत सबके सामने है. प्याज ही नहीं बल्कि दूसरी फसलों के दाम भी काफी कम है, जिससे किसानों को कर्ज के बोझ तले दबना पड़ रहा है. कमलनाथ सरकार आते ही किसानों का दो-दो लाख का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके अलावा फसलों के दाम को लेकर भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Panna News: डायमंड सिटी पन्ना को मिलेगा रेलवे स्टेशन, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास, इन सुविधाओं से होगा लैस