Ujjain News: उज्जैन में त्यौहारों को देखते हुए ड्रोन से हो रही निगरानी, फेक न्यूज़ फैलाने पर होगी जेल
MP News: उज्जैन में त्यौहारों को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट है. पुलिस त्यौहारों को देखते हुए इलाके में ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है. इसके लिए एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया है.
![Ujjain News: उज्जैन में त्यौहारों को देखते हुए ड्रोन से हो रही निगरानी, फेक न्यूज़ फैलाने पर होगी जेल Ujjain police are monitoring by drone cameras for upcoming festivals Jail for spreading fake news ANN Ujjain News: उज्जैन में त्यौहारों को देखते हुए ड्रोन से हो रही निगरानी, फेक न्यूज़ फैलाने पर होगी जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/532c05ea9ec7a1c0e089f6d2049ba692_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उज्जैन में त्यौहारों को देखते हुए पुलिस महकमे द्वारा ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है. शहर के विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. यह व्यवस्था आने वाले कुछ दिनों में बरकरार रहेगी. गौरतलब है कि ईद पर्व के साथ-साथ परशुराम जयंती और अन्य त्यौहार भी आ रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
मौके पर पुलिस बल तैनात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि 600 से ज्यादा पुलिस जवान और अधिकारियों को विभिन्न इलाकों में जिम्मेदारी देकर तैनात किया गया है. इसके अलावा ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शहर के आधा दर्जन इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके लिए ड्रोन चलाने वाले एक्सपर्ट भी बुलाया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार हर साल की तरह इस बार धार्मिक स्थलों के आसपास भी यातायात सुरक्षा के अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा निर्मित न हो.
Watch: इंदौर के पेट्रोल पंप पर लगी आग से मची अफरा-तफरी, वीडियो में देखें आग लगने का पूरा मंजर
सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने पर हो सकती है जेल
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस विभाग की साइबर सेल ऐसे लोगों पर नजर रखेगी जो सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट डालते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. इस संबंध में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अफवाह फैलाने वाली पोस्ट को फॉरवर्ड नहीं किया जाना चाहिए.
पूरे संभाग की हो रही मॉनिटरिंग
उज्जैन के अलावा रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर, देवास आदि जिलों की भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी जगह सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. अधिकारियों ने आम लोगों से शांतिपूर्वक परिवार बनाने की अपील भी की है.
Eid Al Fitr 2022: सड़क पर नहीं होगी ईद की नमाज, मध्य प्रदेश के इस शहर में लिया गया फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ ख्याति पुरोहित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/16fa62bb77829d4f0c19a54b63b7d50e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)