उज्जैन: जिलाधिकारी को आपत्तिजनक ज्ञापन सौंपने वाले PFI के 6 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज
उज्जैन में PFI के 6 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यहां 2 दिन पहले नॉर्थ त्रिपुरा में हुई हिंसा को लेकर PFI के बैनर तले 6 लोगों ने उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के दफ्तर में ज्ञापन दिया था.
उज्जैन में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 6 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की है. उज्जैन में 2 दिन पहले नॉर्थ त्रिपुरा में हुई हिंसा को लेकर पीएफआई के बैनर तले 6 लोगों ने उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के दफ्तर में ज्ञापन दिया था. हालांकि उस समय कलेक्टर आशीष सिंह वहां मौजूद नहीं थे लेकिन ज्ञापन में आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थी.
इसके बाद से ही ज्ञापन देने वालों की तलाश जारी थी. इसके अलावा ज्ञापन देने वालों ने खुद को पीएफआई का सदस्य भी बताया था. एसपी सत्यद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक उक्त मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में अबतक छह लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
माधवनगर थाना पुलिस ने पीएफआई से जुड़े इमरान, युसूफ, शाहिद और उनके अन्य साथियों के खिलाफ देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपी उज्जैन के बेगमबाग, फाजलपुरा और अगर नाका इलाके के रहने वाले हैं.
संस्कृति मंत्री ने दी थी चेतावनी
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के समारोह में उज्जैन पहुंची संस्कृत में मंत्री उषा ठाकुर पीएफआई को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि देश की सुख शांति में विघ्न पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. इसी बीच उज्जैन में पीएफआई के आधा दर्जन सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें: