Financier Murder Case in Ujjain: उज्जैन में फाइनेंसर के परिवार की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. परिवार के तीन सदस्यों की हत्या फाइनेंस विवाद में की गई थी. हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 12 अप्रैल को इंगोरिया थाना क्षेत्र में राजेश नागर निवासी हरिनगर और बेटे पार्थ का शव बरामद हुआ था. फाइनेंसर के घर की तलाशी लेने पर बुजुर्ग मां सरोज बाई का भी शव बरामद किया गया. ट्रिपल मर्डर का उज्जैन पुलिस पर्दाफाश कर दिया है. मामले में दिनेश जैन और जयराम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा


दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूल कर ली है. जीवाजी गंज थाना प्रभारी गगन बादल के मुताबिक राजेश नागर ब्याज पर पैसा चलाते थे. राजेश ने दिनेश जैन को 275000 रुपए ब्याज पर दिए थे. देनदारी ब्याज सहित 400000 रुपए हो गया था. इसी तरह जयराम को दी गई 20000 रुपए की रकम ब्याज पर दी गई थी. दोनों व्यापारियों की नियत खराब होने के चलते राशि नहीं लौटाना चाहते थे. पैसे के लेनदेन में जैन और जयराम की जोड़ी ने बाप-बेटे की जान ले ली. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों गारंटी के तौर पर रखे गए चेक लेने फाइनेंसर राजेश के घर पहुंचे. राजेश की बुजुर्ग मां सरोज बाई ने विरोध किया तो महिला की भी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया और दूसरा आरोपी फरार हो गया था.


Bhind News: ट्रेड सर्टिफिकेट जारी न करने से RTO अफसर के खिलाफ डीलर हुए लामबंद, एडीएम को सौंपा ज्ञापन


पैसे ने दो दोस्तों की नियत किया खराब


अब उसे भी सागर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक राजेश और दिनेश के बीच गहरी दोस्ती थी. लेकिन रुपयों के कारण दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. पुलिस ने बताया कि राजेश और पार्थ को बड़नगर जाना था. उन्होंने इसके बारे में जयराम को बताया. जयराम ने भी ऑटो रिक्शा से बड़नगर जाने का बहाना बनाा. इसके बाद दिनेश जैन भी उनके साथ हो गया. जब ऑटो रिक्शा से चारों चंबल नदी के आस पास पहुंचे तो उन्होंने किसी बहाने से ऑटो रोक दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने राजेश और पार्थ की आंख में मिर्ची झोंक कर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. दोनों की हत्या करने के बाद लाश को नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया. आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को मौके पर छोड़ दिया. मोबाइल के कारण मृतक की पहचान हो गई. पुलिस कॉल डिटेल के सहारे आरोपियों तक पहुंच गई.


Khargone Violence: खरगोन हिंसा में घायल शिवम की हालत नाजुक, अब तक नहीं आया होश